Home ऑटो Hero Xtreme 250R: 249cc का धाकड़ इंजन, डिस्क ब्रेक देता है जबरदस्त...

Hero Xtreme 250R: 249cc का धाकड़ इंजन, डिस्क ब्रेक देता है जबरदस्त ब्रेकिंग पावर! ड्यूल चैनल एबीएस से लैस बाइक की स्टार्ट हुई बुकिंग

Hero Xtreme 250R: हीरो की धांसू बाइक में 249cc का धाकड़ इंजन, डिस्क ब्रेक जबरदस्त ब्रेकिंग पावर देता है। ड्यूल चैनल एबीएस से लैस बाइक की बुकिंग स्टार्ट हो गई है।

0
Hero Xtreme 250R
Photo Credit: Google

Hero Xtreme 250R: नेक्ड स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में हीरो की दो धाकड़ मोटरसाइकिलों ने जोरदार एंट्री ली थी। आपको बता दें कि हीरो एक्सट्रीम 250आर, हीरो एक्सपल्स 210 मोटरसाइकिलों को इस साल जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान उतारा गया था। हीरो की इन दोनों धांसू बाइक के लॉन्च होने के बाद इनकी बुकिंग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में Hero Xpulse 210 और एक्सट्रीम 250आर की बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी ने दावा किया है कि बाइक का बुकिंग अमाउंट 10000 रुपये रखा गया है, जो कि बाद में वापस कर दिया जाएगा।

Hero Xtreme 250R में मिलता है धाकड़ इंजन

250cc सेगमेंट में आने वाली इन दोनों ही बाइक में काफी धमाकेदार डिजाइन रखा गया है। हीरो एक्सट्रीम 250आर बाइक सिंगल वेरिएंट के साथ आती है। इसमें 249cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड तकनीक के साथ धाकड़ इंजन मिलता है। यह 30bhp की पावर और 25nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

मार्केट में इसका मुकाबला केटीएम 250 ड्यूक बाइक के साथ होता है। Hero Xpulse 210 बाइक में 210cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 24.6hp की पावर और 20.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें भी 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। हीरो एक्सपल्स 210 बाइक में जबरदस्त पावर देखने को मिल सकती है।

स्पेक्सहीरो एक्सट्रीम 250आरहीरो एक्सट्रीम 210
इंजन249cc 210cc
पावर30bhp 24.6hp
टॉर्क25nm20.7Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड6 स्पीड

हीरो एक्सट्रीम 250आर में मिलता है पावरफुल डिस्क ब्रेक सिस्टम

फेमस टू व्हीलर कंपनी की Hero Xtreme 250R बाइक में स्टील ट्रेल फ्रेम दिया गया है। इसमें 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके व्हील में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसका डिस्क ब्रेक ब्रेकिंग के दौरान धांसू पावर प्रदान करता है। साथ में ड्यूल चैनल एबीएस बाइक राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसकी कीमत 179900 रुपये है।

वहीं, Hero Xpulse 210 बाइक को 2 वेरिएंट बेस और प्रो के साथ उतारा गया था। इसमें काफी जानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 4.2 इंच की टीएफटी डिस्प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल और SMS अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। हीरो एक्सपल्स 210 मोटरसाइकिल काफी बढ़िया खूबियों के साथ आती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.76 लाख और 1.86 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों बाइक्स की डिलीवरी जल्द ही शुरू हो सकती है।

Exit mobile version