Home ऑटो Honda Activa 7G Electric के आने से होगी आपकी तगड़ी सेविंग, सिंगल...

Honda Activa 7G Electric के आने से होगी आपकी तगड़ी सेविंग, सिंगल चार्ज पर 150KM की रेंज और ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा बनाएगी खास; जानें लीक्स

Honda Activa 7G Electric: होंडा एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक स्कूटर में धाकड़ बैटरी पैक के साथ बढ़िया रेंज आने की संभावना है। इसमें सेफ्टी के लिए ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ कई अन्य खूबियां दी जी सकती हैं।

Honda Activa 7G Electric
Photo Credit: Google, Honda Activa 7G Electric की सांकेतिक फोटो

Honda Activa 7G Electric: इंडियन टू व्हीलर बाजार में होंडा कंपनी का काफी बड़ा नाम देखने को मिलता है। जापानी दो पहिया वाहन कंपनी होंडा के पास टू व्हीलर मार्केट में अच्छा पोर्टफोलियो उपलब्ध है। यही वजह है कि होंडा के पास ग्राहकों का अपार बेस है। होंडा एक्टिवा काफी सालों से स्कूटर मार्केट में एकछत्र राज कर रही है। ऐसे में कई लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि होंडा अपने लोकप्रिय स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही धूम-धाम तरीके से दस्तक दे सकता है।

Honda Activa 7G Electric Launch Date

ताजा लीक्स की मानें, तो होंडा एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक की लॉन्च डेट साल 2027 तक होने की आशंका है। फिलहाल दो पहिया वाहन कंपनी होंडा ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Honda Activa 7G Electric Price

कई लेटेस्ट लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि होंडा एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक की कीमत 1.20 लाख से 1.30 लाख रुपये के आसपास रह सकती है।

होंडा एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक का लुभावना डिजाइन और दमदार फीचर्स

यह तो आप जानते ही होगे कि होंडा एक्टिवा ने स्कूटर सेगमेंट में घर-घर में अपनी अलग पहचान बना ली है। ऐसे में आगामी Honda Activa 7G Electric स्कूटर आते ही बड़ा धमाका कर सकता है। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी DRLs, एलईडी टेललैंप और एलईडी फॉगलाइट भी दी जा सकती है। ऐसे में स्कूटर का ऑवरऑल लुक काफी स्पोर्टी और आकर्षक होने की संभावना है। स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें 5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एंड मैसेज अलर्ट, स्मार्ट नेविगेशन, यूएसबी चार्ज की सुविधा आने की आशंका है। साथ ही सेफ्टी के लिए दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और ट्रेक्शन कंट्रोल, एबीएस समेत कई अन्य खूबियां भी जोड़ी जा सकती हैं।

स्पेक्सहोंडा एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक की लीक डिटेल्स
बैटरी3kWh
रेंज150KM
पावर12bhp
टॉर्क14Nm
टॉप स्पीड70KMPH
चार्जिंग टाइपफास्ट चार्जिंग

होंडा एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक की धांसू रेंज

कई हालिया रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो अपकमिंग Honda Activa 7G Electric स्कूटर में 3kWh की बैटरी आ सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 150KM की रेंज प्रदान कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि होंडा एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक स्कूटर के आने से महंगे फ्यूल से आजादी मिलेगी। साथ ही लोगों की अच्छी सेविंग भी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एक्टिवा 7जी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट काफी कम रहने की उम्मीद है। कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी जोड़ सकती है। हालांकि, अभी तक दो पहिया निर्माता होंडा ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version