Home ऑटो Honda Activa 7G स्कूटर फ्यूल इंजेक्टिड इंजन के साथ TVS Jupiter को...

Honda Activa 7G स्कूटर फ्यूल इंजेक्टिड इंजन के साथ TVS Jupiter को दे सकता है चुनौती? लीक में फीचर्स और कीमत पर आया बड़ा अपडेट

Honda Activa 7G: होंडा अपने अपकमिंग स्कूटर को फ्यूल इंजेक्टिड इंजन के साथ पेश कर सकता है। लीक में फीचर्स और कीमत पर आया बड़ा अपडेट।

Honda Activa 7G
Photo Credit: Google

Honda Activa 7G: दो पहिया कंपनी होंडा का एक्टिवा स्कूटर देशभर में प्रचलित है। हर दूसरे इंसान के पास यह स्कूटर मिल सकता है। इसी बीच होंडा एक्टिवा 7जी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जी हां, ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि होंडा के इस स्कूटर में काफी अलग डिजाइन दिया जा सकता है। इसके साथ इसमें फ्यूल इंजेक्टिड इंजन तकनीक का इस्तेमाल होने की संभावना है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसका मुकाबला TVS Jupiter के साथ हो सकता है। टीवीएस जुपिटर स्कूटर में भी काफी दमदार लुक और फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Honda Activa 7G स्कूटर में धूम मचा सकता है सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि होंडा अपने अपकमिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा 7जी में एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेललाइट और साइड पैनल पर आकर्षक ग्राफिक्स दे सकता है। TVS Jupiter डिजाइन के मामले में भी होंडा के इस स्कूटर को चुनौती दे सकता है। टीवीएस जुपिटर की तरह ही होंडा के इस स्कूटर में एलईडी डीआरएलएस के साथ टर्न बाय टर्न इंडीकेटर दिया जा सकता है।

होंडा के अपकमिंग स्कूटर के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल सकती है। फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन आ सकता है। आगे का पहिया 12 इंच और रियर में 10 इंच का व्हील दिया जा सकता है। होंडा स्कूटर में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मिल सकता है।

स्पेक्सहोंडा एक्टिवा 7जी की लीक डिटेल
इंजन110cc
पावर7.79bhp
टॉर्क7.79nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक

होंडा एक्टिवा 7जी में मिल सकती है फ्यूल इंजेक्टिड तकनीक

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Honda Activa 7G स्कूटर में 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन फ्यूल इंजेक्टिड तकनीक के साथ धमाका मचा सकता है। इस सुविधा के जरिए स्कूटर की फ्यूल एफिशियंसी बेहतर होने की संभावना है। इसका इंजन 7.79bhp की ताकत और 7.79nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। TVS Jupiter स्कूटर में 113cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह 7.91bhp की ताकत और 9.8nm का टॉर्क जेनरेट करता है। टीवीएस जुपिटर में 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। होंडा के स्कूटर को 80000 रुपये के साथ साल के अंत तक बाजार में लाने की उम्मीद है। मगर अभी तक इस बारे में दो पहिया कंपनी होंडा ने कोई भी पुष्टि नहीं की है।

Exit mobile version