Home ऑटो Honda City 2025: सिटी यूज के लिए खरीदनी है बढ़िया माइलेज वाली...

Honda City 2025: सिटी यूज के लिए खरीदनी है बढ़िया माइलेज वाली कार? जापानी कंपनी की इस जानदार सेडान पर करें गौर; सेफ्टी में नहीं होगा कोई समझौता!

Honda City 2025: होंडा सिटी 2025 सेडान कार में काफी लुभावनी माइलेज देखने को मिलती है। अगर आप किसी दमदार माइलेज वाली तलाश रहे हैं, तो इस गाड़ी पर विचार कर सकते हैं।

Honda City 2025
Photo Credit: Honda Car India, Honda City 2025

Honda City 2025: नई कार खरीदने वालों में अक्सर एक आम परेशानी देखने को मिलती है। दरअसल, माइलेज के मामले में लोगों को समझ नहीं आता है कि धाकड़ माइलेज के लिए किस कार का चुनाव करें। ऐसे में आप भी किसी बढ़िया माइलेज वाली कार को खोज रहे हैं, तो होंडा सिटी 2025 आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। जापानी कंपनी की इस सेडान कार में काफी आकर्षक लुक और खूबियां देखने को मिलती हैं। कंपनी ने इसमें सुरक्षा के लिए भी कई स्पेक्स को शामिल किया है।

Honda City 2025 Price

जापानी कार निर्माता ने होंडा सिटी 2025 की कीमत 1238000 रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की है। अगर आप 15 लाख के भीतर किसी दमदार सेडान कार को लेना चाहते हैं, तो इस कार पर गौर कर सकते हैं।

होंडा सिटी 2025 का आकर्षक एक्सटीरियर और इंटीरियर

अगर Honda City 2025 के डिजाइन की बात करें, तो इसमें डायमंड चेकर्ड फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन का फ्रंट एंड रियर बंपर मिलता है। LED हेडलैंप, LED ऐरे बीम, LED टेललैंप, 16 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और स्टाइलिश एलिमेंट शामिल किए गए हैं। कार के भीतर मॉर्डन सीट, लैदरेट अपहोल्स्ट्री, एबियंट लाइटिंग, प्रीमियम केबिन के साथ काफी बढ़िया लुक देखने को मिलता है।

होंडा सिटी 2025 की खूबियां खरीदने पर कर सकती हैं मजबूर

वहीं, Honda City 2025 कार की खूबियों की बात करें, तो इसमें कीलेस एंट्री, क्लाईमेट कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप बटन, PM2.5 एयर फिल्टर, ऑटो डोर लॉक, सनरुफ, 7 इंच की इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 8 इंच का टच इंफोटेनमेंट और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, 8 स्पीकर के साथ साउंड सिस्टम, रियर एसी वेंट्स की सुविधा देखने को मिलती है। जापानी कार मेकर ने इसमें सेफ्टी के लिए कई स्पेक्स को सम्मिलित किया है। इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, वीएसए, ट्रैक्शन कंट्रोल और टीपीएमएस जैसी जबरदस्त खूबियां जोड़ी गई हैं।

स्पेक्सहोंडा सिटी 2025
इंजन1.5 लीटर
पावर119bhp
टॉर्क145Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज18.4KMPL

Honda City 2025 की धांसू माइलेज

कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि होंडा सिटी 2025 कार के Petrol CVT वेरिएंट में 18.4KMPL की माइलेज मिलती है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 119bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

Exit mobile version