Home ऑटो क्या Honda Hornet 2.0 पड़ रही Bajaj Pulsar NS200 पर भारी? जानें...

क्या Honda Hornet 2.0 पड़ रही Bajaj Pulsar NS200 पर भारी? जानें किस बाइक में मिलते हैं ज्यादा पावरफुल फीचर्स

0
Honda Hornet 2.0
Honda Hornet 2.0

Honda Hornet 2.0: जापान की मशहूर दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) अपनी दमदार बाइक्स के लिए जानी जाती है। अगर आप इन दिनों नई मोटरसाइकिल लेने की सोच रहे हैं तो इस खबर से आपको फायदा हो सकता है। दरअसल हम इस खबर में होंडा हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) और बजाज पल्सर एनएस200 (Bajaj Pulsar NS200) बाइक के बीच तुलना कर रहे हैं। जानिए दोनों बाइक्स की खूबियां।

Honda Hornet 2.0 और Bajaj Pulsar NS200 का डिजाइन

होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक में एलईडी लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इंजन किल स्विच, सिंगल चैनल एबीएस, एलसीडी डैश, 5 लेवल इल्म्यूनेशन कंट्रोल और शार्प बॉडी पैनल मिलता है। बाइक का लुक काफी अग्रेसिव दिया गया है। वहीं, बजाज पल्सर एनएस200 बाइक में सिंगल पॉड हैडलाइट, ट्विन DRLS, हैडलाइट काउल, मैचिंग ग्राफिक्स, 17 इंच के अलॉय व्हील्स और ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है।

होंडा हॉर्नेट 2.0 और बजाज पल्सर एनएस200 के फीचर्स

होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, नेविगेशन बटन, टेकोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, फॉग लाइट, ट्यूबलेस टायर और अलार्म का फीचर भी दिया गया है। वहीं, बजाज पल्सर एनएस200 बाइक में सेमी डिजिटल कंसोल, अनॉलॉग टेकोमीटर और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

होंडा हॉर्नेट 2.0 और बजाज पल्सर एनएस200 का इंजन

होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक में 184.4cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये 17bhp की ताकत और 15.9nm का टॉर्क देती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। दावा किया जा रहा है कि इस बाइक में 120KM की टॉप स्पीड मिलती है। साथ ही ये 57.35KM का माइलेज देती है।

वहीं, बजाज पल्सर एनएस200 बाइक में 199cc का सिंगल लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। ये 24.1bhp की पावर और 18.7nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। दावे के मुताबिक, ये बाइक 36KM का माइलेज देती है।

फीचर्सHonda Hornet 2.0Bajaj Pulsar NS200
इंजन184.4cc 199cc
पावर17bhp 24.1bhp
टॉर्क15.9nm 18.7nm
गियरबॉक्स 5 स्पीड 6 स्पीड

होंडा हॉर्नेट 2.0 और बजाज पल्सर एनएस200 की कीमत

होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक पर 10 साल का वारंटी पैकेज मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 139000 लाख रुपये दिल्ली है। वहीं, बजाज पल्सर एनएस200 बाइक की एक्सशोरूम कीमत 142055 रुपये दिल्ली है।

होंडा और बजाज की इन बाइक्स में काफी शानदार खूबियां दी गई है। दोनों ही मोटरसाइकिल की कीमत में कोई अधिक अंतर नहीं है। ऐसे में आप अपनी पसंद और अपने बजट के हिसाब से किसी भी बाइक को चुन सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version