Home ऑटो Hyundai Car Discount 2024: हुंडई की कार पर 75000 रुपये से अधिक...

Hyundai Car Discount 2024: हुंडई की कार पर 75000 रुपये से अधिक की बचत का बढ़िया मौका, ईयर एंड ऑफर्स का तुरंत उठाएं लाभ

Hyundai Car Discount 2024: साल के आखिर में हुंडई अपनी कई फेमस कारों पर हैरान करने वाला ऑफर दे रही है। इस कार की कीमत कम हो जाएगी।

0
Hyundai Car Discount 2024 /Google

Hyundai Car Discount 2024: अगले कुछ दिनों में 2025 की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में साउथ कोरिया की कार कंपनी हुंडई अपनी कई कारों पर बंपर छूट दे रही है। हर साल की तरह ही इस बार भी कंपनी अपना स्टॉक निकलने के लिए गाड़ियों पर बचत का मौका दे रही है। अगर आप इन दिनों नई कार लेने की सोच रहे हैं तो Hyundai Car Discount 2024 का फायदा ले सकते हैं। ईयर एंड ऑफर्स के तहत Hyundai Venue, Exter, i20 और Grand i10 Nios कारों का नाम शामिल है।

Hyundai Car Discount 2024: Venue पर भारी डिस्काउंट

कार मेकर हुंडई ने अपनी आधिकारिक साइट पर बताया है कि Hyundai Venue गाड़ी पर 75629 रुपये तक की छूट ली जा सकती है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 794100 रुपये है। यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ शानदार एफिशियंसी प्रदान करती है। इसमें कई मॉर्डन फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Venue

Hyundai Car Discount 2024: Exter पर धांसू ऑफर

माइक्रो एसयूवी गाड़ी Hyundai Exter पर कंपनी 52972 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 612800 रुपये है। कंपनी ने इस कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। कार का लुक और इंटीरियर के साथ 6 एयरबैग्स मिलते हैं।

Hyundai Exter

Hyundai Car Discount 2024: i20 पर कमाल की छूट

कार बाजार में Hyundai i20 कार काफी प्रचलित है। कंपनी इस गाड़ी पर 65000 रुपये तक की छूट दे रही है। इस गाड़ी का एक्सशोरुम दाम 704400 रुपये है। कार में शार्प लुक के साथ कई मॉर्डन फीचर्स दिए गए हैं। कार की नई केबिन थीम काफी आकर्षक है।

Hyundai i20

Hyundai Car Discount 2024: Grand i10 Nios पर धाकड़ ऑफर

कंपनी ईयर एंड ऑफर के तहत Hyundai Grand i10 Nios कार पर 65000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत 592300 रुपये है। कंपनी ने इसमें कई सारे सेगमेंट बेस्ट क्वॉलिटी फीचर्स दिए हैं।

Hyundai Grand i10 Nios

ईयर एंड ऑफर्स का फायदा कब तक

कार मेकर हुंडई ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि इन ऑफर्स का फायदा सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक ही जारी रहेगा। हुंडई दिसंबर में सुपर डिलाइट डेज नाम से ऑफर चला रही है। इसके तहत लोगों को इन कारों पर अच्छी बचत हो सकती है। मगर इसका लाभ लेने के लिए डीलरशिप पर कारों का स्टॉक भी होना जरूरी है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version