Home ऑटो Hyundai Creta: ग्राहकों के अटूट भरोसे से कायम है क्रेटा का दबदबा,...

Hyundai Creta: ग्राहकों के अटूट भरोसे से कायम है क्रेटा का दबदबा, जनवरी से जुलाई 2025 तक जमकर हुई बिक्री; धांसू परफॉर्मेंस के हो जाएंगे दीवाने

Hyundai Creta: कार मेकर हुंडई इंडिया ने बताया है कि हुंडई क्रेटा की जनवरी से जुलाई 2025 के दौरान सबसे अधिक बिक्री हुई है। इस कार ने सभी सेगमेंट में नंबर एक सेलिंग कार का खिताब हासिल किया है।

Photo Credit: Google, Hyundai Creta

Hyundai Creta: इंडियन कार मार्केट में हुंडई मोटर्स ने अपनी खास पहचान बना ली है। कार मेकर को आगे लेकर जाने में हुंडई क्रेटा एसयूवी ने सबसे बड़ा योगदान दिया है। फेमस कार निर्माता ने अपनी हालिया प्रेस रिलीज में बताया है कि हुंडई क्रेटा इंडिया की बेस्ट एसयूवी रही है। कंपनी ने दावा किया है कि जनवरी से जुलाई 2025 के दौरान यह कार सभी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार रही है। जनवरी से जुलाई 2025 के दौरान हुंडई क्रेटा एसयूवी की बिक्री में 8 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस टाइम में हुंडई क्रेटा की 117458 यूनिट्स की सेल हुई। ऐसे में इस एसयूवी पर लोगों का अटूट भरोसा अभी भी बरकरार है।

Hyundai Creta का आकर्षक डिजाइन

वहीं, हुंडई क्रेटा के डिजाइन की बात करें, तो इसका एक्सटीरियर काफी सिंपल और क्लीन लाइन के साथ आता है। इसका ऑवरऑल अपीलिंग लुक किसी को भी इस कार का दीवाना बना सकता है। कार पर LED हैडलाइट, LED लैंप, LED DRLs और ब्लैक क्रोम और स्टाइलिश ग्रिल दी गई है। इसके साथ LED इंडीकेटर्स, LED टेललैंप और 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स जोड़े गए हैं। एसयूवी के अंदर काफी प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिलता है। इसमें मॉर्डन टच के साथ काफी हाईफाई सीटिंग लुक देखने को मिलता है।

Photo Credit: Hyundai India

हुंडई क्रेटा के जबरदस्त फीचर्स

धाकड़ एसयूवी Hyundai Creta में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एड्रॉयड ऑटो, वॉयस कमांड के साथ पैनॉरमिक सनरुफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, रियर व्यू मॉनिटर और इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट के साथ कई अन्य खूबियां सम्मिलित की गई हैं। एसयूवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, ऑल डिस्क ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, वीएसएम, टीपीएमएस और ADAS पैक भी मिलता है।

स्पेक्सहुंडई क्रेटा
इंजन1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर158bhp
टॉर्क253Nm
गियरबॉक्स7 स्पीड DCT
माइलेज17KMPL

हुंडई क्रेटा एसयूवी देती है धांसू परफॉर्मेंस

कार मेकर ने Hyundai Creta में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह 158bhp की ताकत और 253Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इसमें 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स जोड़ा गया है। कई अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एसयूवी लगभग 17KMPL की माइलेज दे सकती है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1110900 रुपये है।

Exit mobile version