Home ऑटो Hyundai Creta Electric स्टाइलिश अलॉय व्हील्स के साथ तहलका मचाने को तैयार,...

Hyundai Creta Electric स्टाइलिश अलॉय व्हील्स के साथ तहलका मचाने को तैयार, जानें क्या है इको फ्रेंडली पावर फीचर?

Hyundai Creta Electric: फेमस कार मेकर हुंडई अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में स्टाइलिश अलॉय व्हील्स देगी। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि गाड़ी में इको फ्रेंडली पावर फीचर दिया जाएगा।

0
Hyundai Creta Electric
Photo Credit: Google

Hyundai Creta Electric: इलेक्ट्रिक एसयूवी के बाजार में टाटा मोटर्स और महिंद्रा कंपनी को टक्कर देने के लिए हुंडई कार मेकर बड़ी तैयारी कर चुका है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अगले कुछ दिनों में लोगों के सामने आ जाएगी। ऐसे में Hyundai Creta EV को लेकर रोजाना कुछ नया अपडेट आ रहा है। हुंडई क्रेटा ईवी स्टाइलिश अलॉय व्हील्स के साथ मार्केट में एंट्री लेगी। हुंडई कंपनी ने खुद यह जानकारी शेयर की है। Electric SUV के कई स्पेशल फीचर्स का खुलासा हो चुका है।

Hyundai Creta Electric में धमाल मचाएगा इको फ्रेंडली पावर फीचर

कार बनाने वाली कंपनी हुंडई इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में बेहद ही गजब का एक्सटीरियर दे सकती है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी लाइटबार के साथ ब्लैक्ड आउट ग्रिल दी जा सकती है। Hyundai Creta EV में इको फ्रेंडली पावर फीचर भी दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि Electric SUV में को इको फ्रेंडली पावर खूबी गाड़ी की परफॉर्मेंस को बढ़ाने का काम कर सकती है। दरअसल, इस फीचर की वजह से पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। इस फीचर को हाइब्रिड और बायोमास से चलने वाली कारों में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में हुंडई क्रेटा ईवी बाकी कारों से अलग पहचान बना सकती है।

हुंडई ने शेयर की Hyundai Creta Electric की खास डिटेल्स

हुंडई ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर बताया है कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में कमाल के फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, इको फ्रेंडली पावर फीचर समेत कई अन्य जानकारी भी शेयर की गई है।

देखें पोस्ट-

स्पेक्सहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
बैटरी51.4kwh
रेंज473KM
स्पीड7.9 सेकेंड में 100KM की रफ्तार
चार्जिंगडीसी चार्जर

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलेगा कार पेमेंट सिस्टम

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Hyundai Creta Electric में शानदार इंटीरियर दिया जा सकता है। इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया सेंट्रल कंसोल, व्हीकल टू लोड, पैनॉरमिक सनरुफ के साथ कार पेमेंट सिस्टम भी मिलने की संभावना है। कंपनी ने बताया है कि इसमें 473KM की रेंज दी जाएगी। हुंडई क्रेटा ईवी में 51.4kwh की बैटरी मिलने वाली है। कंपनी ने दावा किया है कि Electric SUV का फास्ट चार्जर सिर्फ 1 घंटे में 0 से 80 फीसदी कार की बैटरी को चार्ज कर देगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी को 17 जनवरी 2025 को आधिकारिक तौर पर रिवील किया जाएगा।

Exit mobile version