Home ऑटो Hyundai Creta: जनवरी में दिखा इस SUV का जलवा, बिक्री के सारे...

Hyundai Creta: जनवरी में दिखा इस SUV का जलवा, बिक्री के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करके बनी नंबर वन

Hyundai Creta: मशहूर SUV हुंडई क्रेटा ने जनवरी में अपनी बिक्री के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। एसयूवी सेगमेंट में इस गाड़ी ने नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया है।

0
Hyundai Creta
Photo Credit: Google

Hyundai Creta: हुंडई इंडिया कार मेकर ने नए साल के साथ शानदार शुरुआत की है। लोकप्रिय कार निर्माता ने जनवरी 2025 की गाड़ियों की सेल रिपोर्ट में बताया कि हुंडई क्रेटा को लोगों ने जमकर खरीदा। कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2025 के दौरान क्रेटा एसयूवी की 18522 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस दमदार SUV ने मिड साइज कार सेगमेंट में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। एसयूवी के मामले में इस गाड़ी ने नंबर वन का स्थान भी हासिल किया।

Hyundai Creta ने तोड़े सेल के सारे रिकॉर्ड

फेमस कार कंपनी हुंडई इंडिया के अनुसार, जनवरी 2025 में 65603 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई। इसमें से 54003 इकाईयों को भारतीय कार बाजार में बेचा गया। वहीं, 11600 यूनिट्स को देश से बाहर सेल किया गया। इस दौरान हुंडई क्रेटा का दमखम देखने को मिला।

हुंडई ने दावा किया है कि इस SUV ने बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। मिडसाइज सेगमेंट में क्रेटा एसयूवी ने लोगों का काफी ध्यान खींचा है। कार कंपनी ने बताया है कि क्रेटा की इतनी बिक्री में इसके इलेक्ट्रिक अवतार ने भी बड़ा योगदान दिया है। बता दें कि हुंडई कंपनी ने 17 जनवरी को ऑटो एक्सपो 2025 में इस शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था। हालांकि, इसकी बुकिंग काफी समय पहले से ही शुरू हो गई थी।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक ने दिया बिक्री में योगदान

साउथ कोरिया की कार मेकर हुंडई ने बताया है कि जनवरी 2025 के दौरान भारतीय बाजार में 54003 यूनिट्स की बिक्री हुई है। मगर जनवरी 2024 में कंपनी ने 57115 इकाईयों की सेल दर्ज की थी। ऐसे में कंपनी की सालाना बिक्री में लगभग 5.45 फीसदी की गिरावट देखी गई है। मगर कंपनी ने जनवरी 2025 के दौरान विदेशी निर्यात में तेजी दर्ज की है।

जनवरी 2025 में 11600 इकाईयों की सेल की थी, जबकि जनवरी 2024 में 10500 यूनिट्स को विदेशी बाजार में बेचा गया था। रिपोर्ट्स में दावा किया जारहा है कि इसमें भी Hyundai Creta SUV की खास भूमिका रही है। इस एसयूवी ने बढ़िया तरीके से लोगों को आकर्षित किया है।

Exit mobile version