Home ऑटो Hyundai Venue 2025: लुक ही नहीं इंजन और सेफ्टी में भी 1...

Hyundai Venue 2025: लुक ही नहीं इंजन और सेफ्टी में भी 1 नंबर! Maruti Brezza को टक्कर देने वाली नई हुंडई वैन्यू को यहां से करें बुक

Hyundai Venue 2025: हुंडई वेन्यू की नई जनरेशन कार 4 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वेन्यू के लुक में काफी बदलाव किए गए हैं। इसकी बुकिंग 25000 की टोकन मनी पर शुरु हो चुकी है।

Hyundai Venue 2025
Hyundai Venue 2025: Picture Credit: Google

Hyundai Venue 2025: हुंडई वेन्यू की नई जनरेशन कार 4 नवंबर को भारत में पेश की जाएगी। इसके लुक से लेकर इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी ऑन लाइन और ऑफ लाइन 25000 की टोकन मनी पर बुकिंग शुरु कर दी है। ये एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें 5 सीटें मिलती हैं। हुंडई की इस गाड़ी की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है। यही वजह है कि, दक्षिण कोरिया कपनी इसमें कुछ बड़े अपडेट करके दोबारा से पेश कर रही है। इसका मुकाबला Maruti Brezza से होगा।

Hyundai Venue 2025 सेफ्टी फीचर्स

हुंडई वेन्यू 2025 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें ADAS लेवल 2 के फीचर्स जोड़ सकती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं। वहीं, खबरों की मानें तो इसमें कंपनी 33 स्‍टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 65 सेफ्टी फीचर्स दे सकती है। सुरक्षा के लिए इसमें डिस्‍क ब्रेक मिल सकते हैं। वहीं, इलेक्‍ट्रिक पार्किंग ब्रेक, थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट और रोल ओवर सेंसर मिल सकते हैं। आपको बता दें, पहले से ही मार्केट में मौजूद Hyundai Venue में 4 स्टार रेटिंग एडल्ट के लिए है वहीं, बच्चों के लिए 3 स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी गई है। लेकिन अब इसे पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाया जा सकता है।

नई हुंडई वेन्यू का कैसा होगा लुक?

हुंडई वेन्यू की नेक्स्ट-जेनरेशन कार के लुक में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें नए बंपर के साथ स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप और C-शेप के LED DRLs जोड़े गए हैं। ये कार को पहले से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। खबरों की मानें को हुंडई की नई वैन्यू के साइज को पहले से थोड़ा बढ़ा दिया गया है। जिसकी वजह से ये ज्यादा सुंदर और बड़ी लग रही है।

नई हुंडई वेन्यू के वेरियंट और संभावित इंजन

नई हुंडई वेन्यू में दो पेट्रोल इंजन मिल सकते हैं। इसमें 1.2 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन के साथ 1 लीटर का टर्बो इंजन जोड़ा जा सकता है। जिसकी वजह से इसकी परफर्मेंस पहले से बेस्ट और फास्ट हो जाएगी। ये 6 ऑटोमैटिक और 6 मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश हो सकती है। खबरों की माने तो कंपनी इसे 7 पेट्रोल वेरियंट और 4 डीजल फ्यूल वेरियंट में पेश करेगी। इसकी कीमत इन्हीं वेरिंयट के आधार पर भिन्न-भिन्न हो सकती है। इसमें इलेक्ट्रिक सिंगल-पेन सनरूफ मिल सकता है।

हुंडई वेन्यू 205 की संभावित कीमत

हुंडई वेन्यू 2025 की ऑन रोड कीमत 8 लाख से लेकर 15 लाख के आस-पास हो सकती है। फिलहाल अभी तक इसकी आधिकारिक कीमत सामने नहीं आ सकी है। इसका खुलासा लॉन्चिंग के दौरान ही होगा।

नई जेनरेशन वेन्‍यू के स्मार्ट फीचर्स

हुंडई अपनी नई जेनरेशन वेन्‍यू में कुछ स्मार्ट फीचर्स को जोड़ सकती है। इसमें 12.3-इंच का डुअल कर्व्ड डिस्प्ले, फ्रंट पार्किंग सेंसर , इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बॉस का साउंड सिस्टम मिल सकता है।

Hyundai Venue 2025 के स्पेसिफिकेशन

फीचरHyundai Venue 2025
टायर डायमंड-कट 16-इंच अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।
इंजन1.2 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
माइलेज18 से 24 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
ट्रांसमिशनछह स्‍पीड मैनुअल और 6 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल सकते हैं।
पावर/टॉर्क61 किलोवाट की पावर और 114.7 न्‍यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट कर सकती है।
टॉप स्पीड165 किमी/घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है।
Exit mobile version