Home ऑटो Hyundai Venue: फैमिली के लिए परफेक्ट SUV! इलेक्ट्रिक सनरुफ, हाईटेक ADAS खूबियां,...

Hyundai Venue: फैमिली के लिए परफेक्ट SUV! इलेक्ट्रिक सनरुफ, हाईटेक ADAS खूबियां, टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकता है धांसू माइलेज

Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू SUV फैमिली के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरुफ, हाईटेक ADAS खूबियों के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह धांसू माइलेज दे सकता है।

0
Hyundai Venue
Photo Credit: Google, Hyundai Venue

Hyundai Venue: बीते कुछ समय का ट्रेंड देखें, तो पता चलता है कि अब लोग हैचबैक और सेडान की बजाय SUV कारों पर अधिक फोकस कर रहे हैं। यही वजह है कि अप्रैल 2025 की कारों की बिक्री में हुंडई क्रेटा ने सबको पछाड़कर नंबर एक कार सेलिंग का दर्जा हासिल कर लिया है। ऐसे में हुंडई मोटर्स इंडिया की एक और दमदार एसयूवी हुंडई वेन्यू का भी नाम आता है। 5 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आने वाली इस गाड़ी में कमाल का एक्सटीरियर मिलता है। साथ ही इसके हाईटेक फीचर्स और धांसू इंजन इसे परफेक्ट फैमिली एसयूवी बना सकते हैं।

हुंडई वेन्यू में धूम मचाती हैं हाईटेक ADAS खूबियां!

अगर आप इन दिनों किसी फैमिली एसयूवी की तलाश में हैं, तो Hyundai Venue पर एक बार विचार कर सकते हैं। इस गाड़ी में LED प्रोजेक्टर हैडलैंप, LED DRLs, कॉनरिंग लैंप्स, LED टेललैंप, डार्क क्रोम के साथ फ्रंट ग्रिल और 16 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। गाड़ी में लैदरेट स्टीयरिंग व्हील, लैदरेट लैस गियर शिफ्ट सेलेक्टर, एबियंट लाइटिंग, रियर पार्सल ट्रे और लैदरेट अपहोलस्ट्री देखने को मिलती है।

इसमें इलेक्ट्रिक सनरुफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 8 इंच की इफोटेनमेंट स्क्रीन, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जर, ड्यूल डैश कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल और हाईटेक ADAS खूबियां दी गई है। इसमें टीपीएमएस, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग समेत कई फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai Venue Mileage

फेमस कार मेकर ने हुंडई वेन्यू एसयूवी में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है। यह 118bhp की ताकत और 172nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DCT यानी ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। ‘Carwale’ के मुताबिक, हुंडई वेन्यू की माइलेज 15KMPL रह सकती है। हालांकि, कार की माइलेज गाड़ी चलाने वाले पर भी निर्भर करता है।

स्पेक्सहुंडई वेन्यू का पावरट्रेन
इंजन1 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर118bhp
टॉर्क172nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज15KMPL

Hyundai Venue Price in India

अगर आप हुंडई वेन्यू एसयूवी को घर लाने की सोच रहे हैं, तो आपको इसकी एक्सशोरूम कीमत जाननी चाहिए। हुंडई वेन्यू की इंडिया में शुरुआती कीमत 794100 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है।

Exit mobile version