Home ऑटो Hyundai Venue Vs Kia Sonet: कौन सी SUV में मिलता है बेहतर...

Hyundai Venue Vs Kia Sonet: कौन सी SUV में मिलता है बेहतर ADAS पैकेज, बुक करने से पहले दोनों में जरूर करें तुलना

Hyundai Venue Vs Kia Sonet: हुंडई और किआ में से आप कौन सी कार खरीदना चाहते हैं। जानें किस कार में मिलता है दमदार एडीएएस पैकेज। पढ़ें डिटेल

0
Hyundai Venue Vs Kia Sonet
Hyundai Venue Vs Kia Sonet

Hyundai Venue Vs Kia Sonet: भारतीय कार बाजार में हुंडई और किआ दोनों ही कंपनियों का अच्छा दबदबा है। ऐसे में अगर आप नई कार घर लाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको एक बार इस आर्टिकल पर ध्यान देना चाहिए। हम इस खबर में हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट (Hyundai Venue Vs Kia Sonet) कारों में अंतर कर रहे हैं। इस खबर से आपको दोनों गाड़ियों की बेहतर जानकारी मिल सकती है। जानिए दोनों में से किस एसयूवी में एडीएएस पैकेज ज्यादा अच्छा मिलता है।

Hyundai Venue की खासियत

हुंडई वेन्यू एसयूवी सेगमेंट की एक फेमस कार है। इसमें 2500mm का व्हीलबेस दिया गया है। 5 सीटर इस कार में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ये कार 24 वेरिएंट में उपलब्ध है। ये कार एक फुली कनेक्टेड कार है। कार में वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai Venue में ADAS फीचर

हुंडई की इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। गाड़ी में 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडीएएस पैकेज भी दिया गया है। इस पैकेज में फॉरवेड कॉलिजन अवॉइड कार, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, लेन कीप, लेन फॉलो, लेन डिपार्चर और ड्राइवर अटेंशन जैसी सुविधाएं मिलती है। हालांकि, ये फीचर केवल एसएक्स (ओ) और एन-लाइन एन 8 ट्रिम में ही आता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 789200 रुपये है।

Kia Sonet की खूबियां

किआ मोटर्स इस नई कार को काफी खास खूबियों के साथ ला सकती है। ये कार जनवरी में लॉन्च हो सकती है। इस कार नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कंट्रोल विंडो फंक्शन, 360 डिग्री कैमरा और एडीएस लेवल 1 पैकेज मिल सकता है। कंपनी इस पैकेज में फॉरवेड कॉलिजन अवॉइड कार, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, लेन कीप, लेन फॉलो, लेन डिपार्चर और ड्राइवर अटेंशन जैसी सुविधाएं दे सकती है। इस 5 सीटर इस कार की कीमत 8 से 15 लाख रुपये हो सकती है। फिलहाल ये कार कब लॉन्च होगी, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version