Home ऑटो पेट्रोल की महंगाई से पाना है मुक्ति तो खरीदें Suzuki Access 125...

पेट्रोल की महंगाई से पाना है मुक्ति तो खरीदें Suzuki Access 125 स्कूटर , माइलेज और इंजन कभी नहीं करेगा निराश

Suzuki Access 125 स्कूटर एक शानदार फीचर्स से लैस स्कूटर है। ये अच्छे इंजन के साथ ज्यादा माइलेज देता है। कीमत भी किफायती है। खरीदने से पहले यहां जानें खूबियां।

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125 : Picture Credit: Google

Suzuki Access 125: अगर आप बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान हो गए हैं और कम तेल पर चलने वाले वाहन को खरीदना चाहते हैं तो Suzuki Access 125 स्कूटर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। बाइक से भी कम कीमत में आने वाला सुजुकी एक्सेस 125 बहुत ही बढ़िया माइलेज देता है। इसके साथ ही इसका इंजन भी बहुत अच्छा है। इस स्कूटर की सीधी टक्कर Honda Activa 125 से है। आज हम आपको Suzuki के इस खास स्कूटर की खूबियों और फीचर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। Suzuki ने अभी हालहि में Connect TFT Edition को लॉन्च किया है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 1,01,900 रुपए के आस-पास है।

Suzuki Access 125 की खूबियां

सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 86,792 रुपये के आस-पास है। ये स्कूटर 4 वेरिएंट और 6 रंगों में आता है। सुजुकी एक्सेस 125 में 124 सीसी का BS6 इंजन लगा है जो 8.3 बीएचपी की पावर और 10.2 एनएम का टॉर्क दे सकता है। इसके साथ ही इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक लगे हैं। इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। Suzuki Access 125 Scooter में सामान रखने के लिए दो स्टोरेज पॉकेट और अंडरसीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है। ग्राहक को 24.4 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। इसमें मौजूद डिजिटल कंसोल से ब्लूटूथ को फोन से कनेक्ट किया जा सकता है।

सुजुकी एक्सेस 125 का माइलेज, इंजन और स्पीड

फीचर Suzuki Access 125 Scooter
इंजन124 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज47 kmpl का माइलेज दे सकता है।
सीट773 mm की बड़ी सीट मिलती है।
फ्यूल टैंक5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
पावर8.3 bhp की पावर देता है।
टॉर्क 10.2 Nm @ 5000 rpm की टॉर्क देता है।
स्पीड 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
Exit mobile version