ivoomi Energy Electric Scooter: इन दिनों देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। यही कारण है कि, एक साथ कई सारी देसी और विदेशी कंपनियां सस्ते में इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर, कार और साइकिल लॉन्च कर रहे हैं। इस बीच ग्राहकों के लिए मार्केट में आया है अब तक का सबसे सस्ता और धांसू माइलेज देता हुआ ivoomi Energy Electric Scooter। इसके लॉन्च होते ही हर तरफ इसके फीचर्स की चर्चा होने लगी है। कम कीमत में इतना अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। आपको बता दें, iVoomi S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट- S1 80, S1 100 और S1 240 में लॉन्च किया गया है।
ivoomi Energy Electric Scooter के फीचर्स
बैटरी | 4.2 kWh ट्विन बैटरी पैक |
मोटर | 2.5 kW की मोटर |
रेंज | फुल चार्ज करने पर 240 किमी की रेंज |
कलर | पीकॉक ब्लू, नाइट मैरून और डस्की ब्लैक |
फीचर | जीपीएस ट्रैकर और मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ नया ‘फाइंड माय राइड’ फीचर |
बैटरी चार्ज होने में समय | जीपीएस ट्रैकर और मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ नया ‘फाइंड माय राइड’ फीचर |
कीमत | 70 हजार |
कब से खरीद सकते हैं | 1 दिसंबर |
ivoomi Energy Electric Scooter क्यों है खास?
ivoomi Energy Electric Scooter के लॉन्च होते ही इसकी तुलना OLA और हीरो जैसी कंपनियों से होने लगी है। क्योंकि इतने अच्छे माइलेज के साथ मात्र 70 हजार रूपए में अभी तक कोई भी इलेेक्ट्रिक स्कूटर नहीं आया है। ऐसे में अगर आप किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो ivoomi Energy Electric Scooter आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।