Home ऑटो क्या Jio Electric Cycle में मिलेगी 400KM की रेंज? सुरक्षा का रखा...

क्या Jio Electric Cycle में मिलेगी 400KM की रेंज? सुरक्षा का रखा जाएगा खास ध्यान; लीक प्राइस जानकर उड़ जाएंगे होश

Jio Electric Cycle: पिछले कई दिनों से जियो इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर चर्चा चल रही है। इंटरनेट पर अभी तक कई सारी खबरें सामने आ चुकी हैं। मगर हालिया लीक आपको हैरान कर सकती है।

Jio Electric Cycle
Photo Credit: Google, Jio Electric Cycle की संभावित फोटो

Jio Electric Cycle: जब से क्विक ई-कॉमर्स इंडस्ट्री ने अपने पैर पसारे हैं, तब से टू व्हीलर्स की मांग काफी तेजी से बढ़ गई है। दो पहिया वाहन अगर फ्यूल वाला है, तो इसमें काफी अधिक खर्च होता है। ऐसे में अब काफी लोग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की रुख कर रहे हैं। ऐसे में जियो इलेक्ट्रिक साइकिल अपनी रेंज से आपको पलभर दीवाना बना सकती है। जी हां, कई लेटेस्ट लीक्स में दावा किया गया है कि जियो इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज पर 400KM तक की रेंज प्रदान कर सकती है।

Jio Electric Cycle Launch Date

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में बताया जा रहा है कि जियो इलेक्ट्रिक साइकिल की लॉन्च डेट साल के आखिर में होने की संभावना है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Jio Electric Cycle Price

इंटरनेट पर कई ताजा लीक्स की मानें, तो जियो इलेक्ट्रिक साइकिल का प्राइस किफाएती रह सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है। ऐसे में जियो इलेक्ट्रिक साइकिल का प्राइस 15 से 25000 रुपये के करीब रहने की आशंका है।

जियो इलेक्ट्रिक साइकिल में मिल सकता है मॉर्डन लुक और दमदार खूबियां

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio Electric Cycle में काफी आकर्षक डिजाइन देखने को मिल सकता है। साइकिल में एलईडी लाइटिंग सेटअप, एलिम्यूनियम फ्रेम और स्पोर्टी साइड पैनल आने की संभावना है। जियो इलेक्ट्रिक साइकिल में काफी आरामदायक सीटिंग देखने को मिल सकती है। वहीं, जियो इलेक्ट्रिक साइकिल के पीछे की तरफ चार्जिंग के लिए पोर्ट आ सकता है। कई अन्य रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें एलसीडी डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन, स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सकती है। साथ ही सेफ्टी के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, बढ़िया सस्पेंशन और कई अन्य फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।

स्पेक्सजियो इलेक्ट्रिक साइकिल की लीक डिटेल्स
बैटरी1.8kWh
रेंज400KM
टॉप स्पीड80KMPH
ब्रेक्सडिस्क ब्रेक
चार्जिंग टाइपफास्ट

जियो इलेक्ट्रिक साइकिल दे सकती है धाकड़ रेंज

उधर, कई अन्य लीक्स के मुताबिक, Jio Electric Cycle में 1.8kWh की बैटरी आ सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 400KM की रेंज प्रदान कर सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग की फैसेलिटी और रिमूवेबल बैटरी का विकल्प मिल सकता है। कंपनी इसे कई सारे लुभावने कलर में उतार सकती है। हालांकि, जियो की तरफ से इस संबंध में अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है।

Exit mobile version