Home ऑटो Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा...

Kawasaki Ninja ZX-4R: 399cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हो रहा कावासाकी का ये मॉडल, लुक व फीचर्स से हो जाएगा प्यार

Kawasaki Ninja ZX-4R: भारतीय ऑटो बाजार की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी अपने शानदार मॉडल निंजा ZX-4R को 11 सितंबर के दिन लॉन्च करेगी। इसमें दमदार इंजन क्षमता के साथ कई आधुनिक फीचर देखने को मिल रहे हैं।

0
Kawasaki Ninja ZX-4R

Kawasaki Ninja ZX-4R: कावासाकी के बाइक मॉडल्स को लेकर आज भी भारत के विभिन्न शहरों मे खूब बातें होती हैं। इसको लेकर कहा जाता है कि ये इस कंपनी के बाइक रेसर क्षमता वाले होते हैं और इसके सभी फीचर्स शानदार होते हैं। बीते कुछ वर्षों से कावासाकी कुछ ज्यादा ही चर्चाओं में है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी 11 सितंबर को अपने अपकमिंग मॉडल निंजा ZX-4R को बाजार में लॉन्च करने वाली है। बता दें कि कावासाकी के इस मॉडल निंजा ZX-4R (Kawasaki Ninja ZX-4R) का इंतेजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं।

निंजा ZX-4R (Kawasaki Ninja ZX-4R) में कई शानदार फीचर उपलब्ध हैं। इसमें ट्विन एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ इसका लुक स्टाइलिश नजर आ रहा है। कावासाकी का ये मॉडल अपने लुक की बदौलत युवाओं को अपनी ओर खूब आकर्षित करेगा।

कावासाकी निंजा ZX-4R के फीचर्स

निंजा ZX-4R के इस मॉडल में फीचर के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चार राइडिंग मोड और असिस्ट और स्लिपर क्लच आदि के साथ अनेकों आधुनिक फीचर दे़खने को मिल रहे हैं। ये आधुनिक फीचर इसके लुक में इजाफा कर रहे हैं और लोगों को अपने स्टाइलिश लुक व डिजाइन से अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहे हैं।

कावासाकी निंजा ZX-4R की इंजन क्षमता

कावासाकीके इस मॉडल में दमदार इंजन क्षमता देखने को मिल रही है जिसके कारण ये सड़कों पर दमदार चलेगा।

इंजन क्षमता 399 सीसी
इंजन पावर 14500 आरपीएम 79 एचपी
टॉर्क 13000 आरपीएम 39 पीक टॉर्क
ट्रांसमिशन 6-स्पीड ट्रांसमिशन

कावासाकी निंजा ZX-4R के अन्य स्पेसिफिकेशन व कीमत

कावासाकी के इस मॉडल में दमदार इंजन और आधुनिक फीचर के साथ कई और तकनीक देखने को मिल रहे हैं। इसके तकनीक स्पेसिपिकेशन इसे खास बनाते हैं। इस मॉडल में स्पेसिपिकेशन के तौर पर शानदार ब्रेकिंग फीचर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके तहत फ्रंट व्हील में डुअल 290 मिमी डिस्क और रुयर व्हील में डुअल-चैनल एबीएस तकनीक के साथ 220 मिमी सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के तौर पर कावासाकी के इस मॉडल में फ्रंट की तरफ अपसाइड-डाउन फोर्क और रियर की तरफ एक मोनोशॉक उपलब्ध है। ये हमारी यात्रा को और बेहतर बनाएगा। इसके वजन को लेकर खबर है कि ये 1.89 क्विंटल की है। इसके कीमत को लेकर बता दें कि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 11 सितंबर को कंपनी इस मॉडल को बाजार में उतारेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version