Home ऑटो Keeway RR300: 3000 रुपये में बुक करें धांसू स्पोर्ट्स बाइक, दमदार स्टाइल,...

Keeway RR300: 3000 रुपये में बुक करें धांसू स्पोर्ट्स बाइक, दमदार स्टाइल, सस्पेंशन से लेकर फीचर्स तक पर हार सकते हैं दिल; जानें माइलेज

Keeway RR300: नई स्पोर्ट्स बाइक कीवे आरआर300 को सिर्फ 3000 रुपये में बुक कर सकते हैं। इस दमदार मोटरसाइकिल में लुभावना स्टाइल, जबरदस्त सस्पेंशन और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Photo Credit: Keeway India, Keeway RR300

Keeway RR300: टू व्हीलर सेगमेंट में स्पोर्ट्स बाइक का अलग ही रुतबा है। अगर आप स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के दीवानें हैं, तो कीवे आरआर300 बाइक ने कई अपडेट के साथ ग्रैंड एंट्री ले ली है। बाइक कंपनी कीवे इंडिया ने दावा किया है कि इस बाइक में नई पल्स पावर को शामिल किया गया है। ऐसे में बाइक राइडर को मोटराइकिल चलाने के दौरान एक नया एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है। कंपनी के मुताबिक, इस बाइक को 3000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

2025 Keeway RR300 Price in India

कीवे इंडिया टू व्हीलर कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि 2025 कीवे आरआर300 की इंडिया में कीमत 1.99 लाख रुपये एक्सशोरूम निर्धारित की गई है। इस बाइक को 3 कलर लाल, सफेद और काले में लाया गया है।

Photo Credit: Keeway India

कीवे आरआर300 बाइक का कैसा है डिजाइन

अगर आप स्पोर्ट्स बाइक को लेकर काफी पैशेनेट रहते हैं, तो Keeway RR300 मोटरसाइकिल आपको अपने डिजाइन से दीवाना बना सकती है। कंपनी ने इसमें बेसिनिट ट्रेल फ्रेम, LED लाइट्स, LED DRLs और स्लीक ऐरोडॉयनैमिक लुक काफी आकर्षक बनाता है।

कीवे आरआर300 बाइक का सस्पेंशन और फीचर्स

इस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल Keeway RR300 में दमदार सस्पेंशन देखने को मिलता है। बाइक के फ्रंट व्हील में USD फोर्क्स और रियर व्हील में प्री लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल किया गया है। वहीं, इस बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ड्यूल चैनल एबीएस, स्लीपर क्लच, अलॉय व्हील्स और 12 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।

स्पेक्सकीवे आरआर300 का इंजन
इंजन292cc
पावर27.5bhp
टॉर्क25Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
माइलेज32.30KMPL

कीवे आरआर300 की माइलेज

टू व्हीलर कंपनी ने Keeway RR300 बाइक में 292cc का सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा गया है। यह इंजन 27.5bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही 6 स्पीड ट्रांसमिशन और 139KMPH की टॉप स्पीड मिलती है। बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीवे आरआर300 बाइक 32.30KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है।

Exit mobile version