Home ऑटो Kia Sonet vs Tata Nexon: नई कार खरीदने की है प्लानिंग तो...

Kia Sonet vs Tata Nexon: नई कार खरीदने की है प्लानिंग तो इन ऑप्शन में देखें क्या है अंतर, दूर हो सकती है सारी परेशानी

Kia Sonet vs Tata Nexon: अगर आप नई गाड़ी खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल से एक खास डिटेल मिल सकती है। यहां किआ सोनेट और टाटा नेक्सन की कारोंं में अंतर किया गया है।

0
Kia Sonet vs Tata Nexon
Kia Sonet vs Tata Nexon

Kia Sonet vs Tata Nexon: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक कई बड़ी कार निर्माता कंपनियां हैं। ऐसे में किआ मोटर्स ने इंडियन कार मार्केट में अपनी सोनेट कार के साथ काफी अच्छी जगह बनाई है। इस कार का मुकाबला टाटा मोटर्स की फेमस एसयूवी नेक्सन से होता है। नए साल से पहले नई कार खरीदने की प्लानिंग हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। आगे देखें Kia Sonet और Tata Nexon में क्या अंतर है।

Kia Sonet की खूबियां

किआ सोनेट कार में कई स्टाइलिश एलिलमेंट को जोड़ा गया है। कंपनी ने इसमें 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन दिए हैं। कार का डिजाइन काफी शानदार दिया गया है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और 1.2 लीटर का NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। गाड़ी में सेफ्टी के लिए ESC, VSM, हिल असिस्ट कंट्रोल, साइड एयरबैग्स, TPMS, ABS के साथ EBD और सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 779000 रुपये है।

Tata Nexon की खासियत

टाटा की इस खूबसूरत एसयूवी में कमाल का एक्सटीरियर डिजाइन देखने को मिलता है। इस कार में 382 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट्स, पैडल शिफटर्स, क्रूज कंट्रोल और 9 स्पीकर दिए गए हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए ABS के साथ EBD, 6 एयरबैग्स, ESP, TPMS, 360 डिग्री कैमरा, सेंट्रल लॉकिंग दिया गया है। इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। ये 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AMT और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 809990 रुपये है।

फीचर्सKia Sonet की डिटेल Tata Nexon की डिटेल
इंजन1.2 लीटर 1.2 लीटर
ताकत120bhp118bhp
टॉर्क172nm170nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल5 स्पीड मैनुअल

यहां पर केवल जानकारी के लिए बताया जा रहा है। किसी भी कार को खरीदने से पहले कार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version