Kia Syros: बीते दिनों ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान किआ इंडिया कार मेकर ने अपनी धाकड़ एसयूवी किआ सिरोस से पर्दा उठाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह गाड़ी किआ मोटर्स की भारत में उतारी गई दूसरी सब कॉम्पैक्ट SUV है। इससे पहले सोनेट गाड़ी भारतीय बाजार में धमाका कर चुकी है। वहीं, किआ ने इस गाड़ी में ADAS समेत 16 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। Kia Syros Price को लेकर इंटरनेट पर बवाल मचा हुआ है। बहुत सारे लोग किआ सिरोस की कीमत को लेकर उत्सुक हैं। आइए आगे खबर में जानते हैं बाकी की डिटेल।
Kia Syros 16 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स से लैस
सब कॉम्पैक्ट SUV में धमाका करने वाली किआ सिरोस सेफ्टी के मामले में किसी भी अन्य एसयूवी से कम नहीं है। किआ इंडिया ने अपनी आधिकारिक साइट पर बताया है कि इस गाड़ी में एडीएएस लेवल-2 के साथ 16 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें गाड़ी में लेन कीप असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, स्टॉप और चलना, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।
इतना ही नहीं, किआ कंपनी ने इसमें लगभग 20 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए हैं। इसमें 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, बीएसएम, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल की सुविधा मिलती है। Kia Syros Price को ऑटो एक्सपो 2025 में नहीं बताया गया था। इस वजह से किआ सिरोस की कीमत को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं।
स्पेक्स | किआ सिरोस |
इंजन | 1.5 लीटर |
पावर | 120ps |
टॉर्क | 172nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
किआ सिरोस को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kia Syros SUV को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान अनवील किया गया था। किआ इंडिया इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर चुकी है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस गाड़ी की बुकिंग खुलते ही बहुत सारे लोग इसे खरीदने के लिए आगे आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी बुकिंग का आंकड़ा तेजी के साथ 10000 के नंबर को पार कर चुका है। लीक खबरों में बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोग इस एसयूवी के दो वेरिएंट्स HTX+ और HTX+ को बुक कर रहे हैं। लीक जानकारी के अनुसार, कार मेकर इस एसयूवी को फरवरी की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इसकी डिलीवरी को लेकर भी उसी समय जानकारी सामने आ सकती है। Kia Syros Price 10 से 16 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। किआ सिरोस की कीमत को लेकर फिलहाल कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है।