Komaki Ranger Electric Cruiser Bike: एडवांस फीचर्स से इस बाइक ने मार्केट को हिलाया, 200 KM की रेंज के साथ मिलेगी धांसू स्पीड

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike: इंडियन मार्केट में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की एक बड़ी लहर चल रही है। इस लहर का फायदा देश और विदेश की हर छोटी और बड़ी कंपनी उठा रही है। इसी कड़ी में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी धांसू फीचर वाली गाड़ियों को बाजार में उतार रही है। कोमाकी रेंजर की Komaki Ranger Electric Cruiser Bike इस समय हर समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike का धमाल

आपको बता दें कि Komaki कंपनी का देश की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनियों में शुमार है। कोमाकी रेंजर की इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को लॉन्च होने के बाद से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसके फीचर्स और दमदार डिजाइन के चलते लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है इसकी खासियत और कीमत।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike की जानकारी

रेंज: 200 KM
मोटर ताकत: 4000W
मोटर: BLDC
ब्रेक: डिस्क ब्रेक
टॉप स्पीड: 40 से 95 KMPH
कीमत: 1.68 लाख रुपये

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Features

Komaki Ranger की इस Electric Cruiser की बैटरी की बात करें तो इसमें 4kW की बैटरी पैक दी गई है। इसमें 4000 वाट की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। इस बाइक में ईको, सिटी, स्पोर्ट्स और सुपर स्पोर्ट्स जैसे 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं। ईको मोड में इसकी बैटरी 200 किलोमीटर तक आसानी से सफर तय कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसे 40 किलोमीटर से लेकर 95 किलोमीटर तक की अधिकतम रफ्तार तक दौड़ाया जा सकता है।

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Price

वहीं, इसके ब्रेक सिस्टम की बात करें तो इसमें डबल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, इसके टायर ट्यूबलैस है। कहा जा रहा है कि इस बाइक पूरी तरह से चार्ज होने में 4 घंटे से अधिक का समय लगता है। इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक में 17-17 इंच के टायर दिए गए हैं। इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन है। इसमें साइड स्टैंड सैंसर लगे हैं, जो बिना मोड़े बाइक को शुरु नहीं होने देते है। Komaki Ranger में रियर प्रोटेक्शन गार्ड के साथ लगेज स्टोरेज दी गई है। वहीं, डुअल साउंड फ्लेम पाइप्स दिए गए हैं, जो इसे काफी अलग दिखाते हैं। बाइक में स्टोरेज की भरमार है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.68 लाख रुपये है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles