Home ऑटो KTM RC 390: स्लीक डिजाइन, अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ धूम मचा सकती...

KTM RC 390: स्लीक डिजाइन, अंडरबेली एग्जॉस्ट के साथ धूम मचा सकती है नई जेनरेशन की स्पोर्ट्स बाइक, जानें डिटेल्स

KTM RC 390: केटीएम कंपनी अपनी अपकमिंग नई जेनरेशन की स्पोर्ट्स बाइक में स्लीक डिजाइन के साथ अंडरबेली एग्जॉस्ट दे सकती है। जानें ताजा डिटेल्स।

0
KTM RC 390
Photo Credit: Google

KTM RC 390: मोटरसाइकिल मार्केट में एडवेंचर बाइक के लिए फेमस केटीएम कंपनी अपनी नई बाइक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में केटीएम आरसी 390 का दूसरी जेनरेशन बाइक उपलब्ध है। मगर ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाइक मेकर तीसरी जेनरेशन मोटरसाइकिल पर तेजी से काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में इस Bike को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इसमें स्लीक डिजाइन के साथ अंडरबेली एग्जॉस्ट देखने को मिल सकता है। इंटरनेट पर काफी लोग KTM RC 390 Price तलाश रहे हैं। केटीएम आरसी 390 की कीमत को लेकर फिलहाल अलग-अलग जानकारियां चल रही हैं।

KTM RC 390 में बड़े इंटेक के साथ धूम मचा सकता है स्पोर्टी लुक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग केटीएम आरसी 390 बाइक में 390 ड्यूक से मिलता-जुलता इंजन और साइकिल पार्ट्स देखने को मिल सकते हैं। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें सिंगल पीस प्रोजेक्टर हैडलैंप दिया जा सकता है। बड़े इंटेक के साथ रियर सेक्शन को थोड़ा स्पोर्टी लुक दिए जाने की संभावना है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस Bike में समान चैसिस के साथ एलिम्यूनियम सबफ्रेम और 17 इंच के अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकता है। एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एलईडी लाइटिंग आने की उम्मीद है। KTM RC 390 Price में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। केटीएम आरसी 390 की कीमत इसके एडवांस फीचर्स की वजह से बढ़ सकती है।

स्पेक्सकेटीएम आरसी 390 की लीक डिटेल
इंजन399cc
पावर44bhp
टॉर्क39nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड

केटीएम आरसी 390 में क्विकशिफ्टर्स और स्लिप असिस्ट क्लच

कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि KTM RC 390 अपकमिंग नई जेनरेशन की स्पोर्ट्स बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन आ सकता है। यह 44bhp की ताकत और 39nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ फ्रंट व्हील में यूएसडी फ्रोक्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है।

अपकमिंग Bike में क्विकशिफ्टर्स के साथ स्विचएबल एबीएस, स्लिप असिस्ट क्लच भी मिल सकता है। बाइक के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल सकती है। KTM RC 390 Price 3 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। फिलहाल केटीएम आरसी 390 की कीमत को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं है। इंडियन मार्केट में इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RR 310, Aprilia RS 457 और Yamaha YZF R3 जैसी दमदार मोटलाइकिलों से हो सकता है।

Exit mobile version