Home ऑटो Mahindra जल्द ही लॉन्च कर सकती है Bolero Neo Plus कार, मिलेंगे...

Mahindra जल्द ही लॉन्च कर सकती है Bolero Neo Plus कार, मिलेंगे दमदार इंजन के साथ ये खास फीचर्स

0

Bolero Neo Plus: भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही Bolero Neo Plus को लॉन्च करने वाली है। इसको लेकर मीडिया में खबर सामने आई है कि आने वाली ये कार मौजूदा कंपनी की मौजूदा TUV के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड़ होगी। Bolero Neo Plus की कुछ तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान ली गई हैं और कुछ समय पहले भी कंपनी ने इस कार को टेस्ट किया था। बाताया जा रहा है कि इस कार का लुक कंपनी की Bolero Neo जैसा होगा जिसे अपग्रेड कर Bolero Neo Plus नाम से मार्केट में उतारा जाएगा। तो आइये देखते हैं कि क्या कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेसन देखने को मिलेंगे इस आने वाली कार में।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर John Abraham ने खरीदी खतरनाक Suzuki Hayabusa बाइक, 1340 CC इंजन के साथ मिल रहे ये जबरा फीचर्स

Bolero Neo Plus में ये संभावित फीचर्स देखने को मिल सकते हैं

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में 1.5 लीटर वाला डीजल इंजन दे सकती है जो 100hp की पावर देगा। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस कार को 2.2 लीटर का टर्बो-डीजल इंजन के साथ मार्केट में उतारेगी लेकिन इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं देखने को मिल सकता है। इसमें 7-सीटर और 9-सीटर कैपेसिटी का ऑप्शन देखने को मिल सकता है।

Engine1.5L to 2.2L
Siting Capacity7 & 9
Wheel15 Inch
Expected Price1.5 Lakh Ex-Showroom Starting
Wheelbase2680mm

Bolero Neo Plus की संभावित कीमत

अगर बात करें इस कार की कीमत की तो यह मौजूदा Bolero Neo से ज्यादा होगी। बोलेरो नियो प्लस 1 मौजूदा बोलेरो नीयो से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। बता दें कि वर्तमान में बोलेरो नियो की कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होकर 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। हालांकि इस नई लॉन्च होने वाली कार की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी इसे लॉन्च करने से पहले TUV300 को डिस्कंटीन्यू कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version