Home ऑटो Mahindra Scorpio N Carbon Edition टर्बो पेट्रोल इंजन से मचाएगी भौकाल! प्रीमियम...

Mahindra Scorpio N Carbon Edition टर्बो पेट्रोल इंजन से मचाएगी भौकाल! प्रीमियम लैदरेट सीट्स समेत कई सारे धांसू फीचर्स

Mahindra Scorpio N Carbon Edition: देसी कार मेकर महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन की 2 लाख बिक्री होने पर इसका नया अवतार पेश किया है। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 2 इंजन विकल्प मिलते हैं।

Mahindra Scorpio N Carbon Edition
Photo Credit: Mahindra

Mahindra Scorpio N Carbon Edition: कार बाजार में इन दिनों मिडसाइज एसयूवी की काफी तगड़ी धूम चल रही है। देसी कार कंपनी महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी का धाकड़ अवतार पेश कर दिया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन गाड़ी ढेर सारी खूबियों से लैस है। अगर आप होली से किसी मिडसाइज एसयूवी को लेने की सोच रहे हैं, तो एक बार महिंद्रा की इस गाड़ी पर विचार कर सकते हैं। कार मेकर ने इसमें 2 इंजन ऑप्शन दिए हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन की परफॉर्मेंस काफी शानदार बताई जा रही है। Mahindra Scorpio N Carbon Edition Price मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट के हिसाब से तय की गई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन की कीमत 19 लाख रुपये से अधिक रखी गई है।

Mahindra Scorpio N Carbon Edition में लुभावने इंटीरियर फीचर्स

आपको बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी टैललैंप, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी फॉग लैंप और फ्रंट फ्रेशिया पर स्मोक्ड क्रोम के साथ डार्क ट्रिम दिया गया है। साथ ही स्मोक्ड क्रोम डोर हैडल्स और डार्क रुफ रेल्स भी दी गई है।

इसमें ग्राहकों को सिंगल पेन सनरुफ के साथ प्रीमियम लैदरेट सीट्स, ऑल ब्लैक हैडलाइनर, वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, बैजल्स लैस ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, 12 स्पीकर सिस्टम दिए गए हैं। Mahindra Scorpio N Carbon Edition Price 19.19 लाख रुपये रखी गई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन की कीमत 24.89 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

स्पेक्समहिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन
इंजन2 लीटर टर्बो पेट्रोल -2.2 लीटर डीजल
पावर203ps-175ps
टॉर्क370nm-370nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल-6 स्पीड ऑटोमैटिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन के भौकाल मचाने वाले इंजन ऑप्शन

देसी कार मेकर महिंद्रा ने बताया है कि Mahindra Scorpio N Carbon Edition एसयूवी को स्कॉर्पियो एन की 2 लाख सेल पूरी होने की खुशी में उतारा गया है। कार मेकर इसमें 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन धांसू क्षमता के साथ दिया है। यह 203ps की ताकत और 370nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 2.2 लीटर डीजल इंजन 175ps की ताकत और 370nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है। नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी गई है। यही वजह है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन की कीमत काफी लोगों को अधिक लग सकती है।

Exit mobile version