Mahindra XUV 7XO: धाकड़ फीचर्स के साथ लैस होकर महिन्द्रा की नई एक्सयूवी ऑटो मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है। कंपनी की ओर से नई महिन्द्रा एक्सयूवी 7एक्सओ की प्री-बुकिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी दी गई है। कंपनी के आधिकारिक एक्स हैंडल से कंफर्म किया गया है कि 15 दिसंबर, 2025 को दोपहर 12 बजे से लोग नई महिन्द्रा एक्सयूवी 7एक्सओ की बुकिंग कर सकते हैं। साल के अंत में प्री बुकिंग कर ग्राहक नए साल में नई एक्सयूवी 7एक्सओ के साथ धमाल मचा सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई गाड़ी शानदार इंटीरियर के साथ पावरट्रेन से भी ग्राहकों को लुभाएगी। नई महिन्द्रा XUV 7XO के लॉन्च डेट पर भी चर्चाओं का दौर जारी है और तमाम तरह की बातें की जा रही हैं।
एक्सट्राऑडिनरी Mahindra XUV 7XO की प्री-बुकिंग पर बड़ा अपडेट
कंपनी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर प्री-बुकिंग की तारीख के संदर्भ में बड़ा अपडेट दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक महिन्द्रा एक्सयूवी 7एक्सओ की प्री-बुंकिग 15 दिसंबर, 2025 से शुरू होगी। ग्राहक 21000 रुपए देकर नई एसयूवी को प्री-बुक कर सकते हैं। इस दौरान अपनी पसंद का शोरूम, फ्यूल टाइप और गियरबॉक्स (ट्रांसमिशन) चुना जा सकता है। नई गाड़ी की बुकिंग महिन्द्रा की आधिकारिक वेबसाइट या ऑनलाइन बुक की जा सकती है। आसार जताए जा रहे हैं कि नई महिन्द्रा एक्सयूवी 7एक्सओ में डिजाइन वाली ग्रिल, पतले LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और नए फ्रंट बंपर के साथ मॉडर्न लुक मिल सकता है। यही वजह है कि ग्राहकों को स्टाइलिश XUV 7XO का बेसब्री से इंतजार है।
शानदार इंटीरियर के साथ पावरट्रेन भी ग्राहकों को लुभाएगा!
कयास लगाए जा रहे हैं कि महिन्द्रा नई एक्सयूवी 7एक्सओ में शानदार इंटीरियर के साथ धाकड़ पावरस्ट्रे देकर ग्राहकों को खुश कर सकता है। इस नई गाड़ी में ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट के साथ नए केबिन देखने को मिल सकते हैं। साथ ही हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, बेहतर एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM और बेहतर अपहोल्स्ट्री जैसे प्रीमियम अपग्रेड भी केबिन के अंदर का लुक बदल सकते हैं। इससे इतर नई एक्सयूवी में 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk टर्बो-डीजल इंजन हो सकते हैं जो क्रमश: 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध रह सकते हैं।
नई एक्सयूवी के लॉन्च डेट पर भी चर्चा तेज!
शानदार फीचर से लैस नई एक्सयूवी 700 के नए मॉडल एक्सयूवी 7एक्सओ के लॉन्च डेट पर भी चर्चा तेज है। कयासों के मुताबिक कंपनी नई महिन्द्रा एक्सयूवी 7एक्सओ को 5 जनवरी, 2026 के दिन लॉन्च करेगी। इसकी जानकारी आटोमेकर की ओर से साझा की गई है। यही वजह है कि नई एसयूवी का इंतजार कर रहे लोगों के बीच लॉन्च डेट को लेकर चर्चा तेज है और सभी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
