Home ऑटो Maruti Brezza 2025: 9 लाख रुपये से कम दाम में मिलते हैं...

Maruti Brezza 2025: 9 लाख रुपये से कम दाम में मिलते हैं ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स, दीवाना बनाएगा मॉर्डन डिजाइन और सेफ्टी खूबियां

Maruti Brezza 2025: मारुति सुजुकी ब्रेजा 2025 एसयूवी कैटेगरी में काफी फेमस है। कार का दाम 9 लाख रुपये से कम है। मगर फिर भी इसमें कई सारे धाकड़ फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Maruti Brezza 2025
Photo Credit: Maruti Suzuki, Maruti Brezza 2025

Maruti Brezza 2025: मारुति सुजुकी की कारों में माइलेज ही नहीं, बल्कि मॉर्डन डिजाइन भी देखने को मिलता है। अगर आप मारुति सुजुकी कंपनी की मारुति ब्रेजा 2025 एसयूवी लेने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि इसका एक्सटीरियर लुक पलभर में आपको लुभा सकता है। कार मेकर ने इसका दाम 10 लाख रुपये से कम रखा है। ऐसे में इसमें धाकड़ खूबियों का मिलना काफी बढ़िया सौदा हो सकता है।

Maruti Brezza 2025 Price

कार निर्माता ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि मारुति ब्रेजा 2025 का दाम 869000 रुपये एक्सशोरूम तय किया गया है।

मारुति ब्रेजा 2025 एसयूवी की आकर्षक स्टाइलिंग और स्पेक्स

वहीं, अगर Maruti Brezza 2025 कार की स्टाइलिंग की बात करें, तो मारुति सुजुकी की यह एसयूवी बिल्कुल भी निराश नहीं करती है। कार को स्पोर्टी लुक के साथ काफी आकर्षक रखा गया है। कंपनी ने कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी DRLs, शार्क फिन एंटीना और 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

कार के इंटीरियर में काफी बढ़िया थीम देखने को मिलती है। इसमें सिल्वर एक्सेंट के साथ प्रीमियम दिखने वाला ड्यूल टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर है। कार में इलेक्ट्रिक सनरुफ, स्मार्ट प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, रियर एसी वेंट्स की सुविधा मिलती है।

स्पेक्समारुति ब्रेजा 2025
इंजन1.5 लीटर
पावर101.6bhp
टॉर्क136.8Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज19.89KMPL

मारुति ब्रेजा 2025 में मिलती है धांसू माइलेज

उधर, Maruti Brezza 2025 कार में सेफ्टी के लिए कई खूबियों को सम्मिलित किया गया है। कार में 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा समेत कई धांसू फीचर्स जोड़े गए हैं। कार मेकर ने इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह 101.6bhp की ताकत और 136.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह कार 19.89KMPL की माइलेज दे सकती है।

Exit mobile version