Home ऑटो Maruti e Vitara: मार्केट का किंग बनने के लिए 550KM की रेंज,...

Maruti e Vitara: मार्केट का किंग बनने के लिए 550KM की रेंज, Bharat Mobility Global Expo 2025 में ले सकती है डबल बैटरी पैक के साथ एंट्री

Maruti e Vitara: मारुति सुजुकी Bharat Mobility Global Expo 2025 में अपनी नई 7 सीटर कार को पेश कर सकती है। इस कार में 550KM की धांसू रेंज मिल सकती है। साथ में डबल बैटरी पैक इसे मार्केट का किंग बना सकता है।

0
Maruti e Vitara
Photo Credit: Google

Maruti e Vitara: अगले कुछ दिनों में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की शुरुआत हो जाएगी। कारों के इस मेगा इवेंट में कई कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक जबरदस्त गाड़ी को शोकेस कर सकती हैं। मगर फिलहाल मारुति ई विटारा की एंट्री कंफर्म हो गई है। मारुति सुजुकी ने अपनी आधिकारिक साइट पर ‘ई फॉर मी’ लिखा है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस धांसू कार को इस इवेंट में उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Bharat Mobility Global Expo 2025 में इसे 550KM की रेंज के साथ रिवील किया जा सकता है।

Maruti e Vitara में मिल सकता है डबल बैटरी पैक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति ई विटारा को लेकर अभी तक इंटरनेट पर सिर्फ अफवाहें ही चल रही हैं। तमाम तरह के दावों के बीच बताया जा रहा है कि इस कार को 7 सीटर क्षमता के साथ उतारा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग गाड़ी में डबल बैटरी पैक मिलने की संभावना है।

इसमें 49kwh और 61kwh बैटरी पैक दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस कार की अधिकतम रेंज 550KM होने की खबरे हैं। Bharat Mobility Global Expo 2025 में यह कार काफी लोगों को पसंद आ सकती है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसकी कीमत का भी खुलासा किया जा सकता है।

स्पेक्समारुति ई विटारा की लीक डिटेल
बैटरी49kwh -61kwh
रेंज550KM
पावर144ps
टॉर्क189nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक

मारुति ई विटारा का इन कारों से हो सकता है मुकाबला

अपकमिंग Maruti e Vitara कार को लेकर हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें बाहर की तरफ एलईडी लाइटबार, एलईडी टेललाइट्स, शार्क फिन एंटीना और ड्यूल टोन थीम दी जा सकती है। लीक खबरों की मानें तो मारुति इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ लुभावनी इंटीरियर थीम देखने को मिल सकती है।

खबरों के मुताबिक, इस कार में ऑल व्हील ड्राइव और फॉर व्हील ड्राइव दोनों विकल्प दिए जा सकते हैं। Bharat Mobility Global Expo 2025 में रिवील होने के बाद इस कार का मुकाबला MG ZS EV और Tata Curvv EV जैसी कारों से हो सकता है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन 17 से 22 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा।

Exit mobile version