Home ऑटो Maruti S-Presso: 5 लाख से कम में आती है मारुति की...

Maruti S-Presso: 5 लाख से कम में आती है मारुति की ये कार, लंबे सफर के लिए मिलता है बड़ा बूट स्पेस, जानें खूबियां

Maruti S-Presso: मारुति की ये किफायती कीमत में आने वाली गाड़ी है। इसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स ग्राहकों को काफी पसंद आते हैं।

Maruti S-Presso
Maruti S-Presso: Picture Credit: Google

Maruti S-Presso: अगर आप किसी सस्ती और टिकाऊ कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति एस-प्रेसो से बेस्ट कोई दूसरा ऑप्शन नहीं मिलेगा। इस 5 लाख से कम में आने वाली कॉम्पेक्ट कार में बड़ा बूट स्पेस के साथ अच्छे सेफ्टी फीचर्स और बेहतरीन लुक मिलता है। छोटी फैमिली के लिए अच्छी कार है। Maruti S-Presso एक छोटी कार जरुर है लेकिन इसमें गुड इंटीरियर और एक्स्टीरियर मिलता है।

Maruti S-Presso की खासियत

Maruti S-Presso Price की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 4.26 लाख से लेकर 6.11 लाख तक है। ये मार्केट में 8 वेरियंट में उपलब्ध है। Maruti Suzuki S-Presso को सेफ्टी के मामले में Global NCAP की सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिली है। इसके साथ ही इसमें Dual front Airbags, ABS with EBD, Rear Parking sensors, Electronic Stability Control और Parking camera जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये पेट्रोल और CNG दोनों ही फ्यूल वेरियंट में मौजूद है। 998 cc इंजन के साथ आने वाली ये हैचबैक कार Manual और Automatic ट्रांसमिशन के साथ आती है। ये कार 24.12 से लेकर 25.3 kmpl तक का माइलेज देती है। इसके साथ ही इसमें 240 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

मारुति एस-प्रेसो के फीचर्स

फीचर मारुति एस-प्रेसो
इंजन998 cc का इंजन मिलता है।
ट्रांसमिशन Manual & Automatic (AMT) ट्रांसमिशन के साथ आता है।
माइलेज24.12 से लेकर 25.3 kmpl तक का माइलेज देता है।
पावर66 bhp की पावर देती है।
टॉर्क89 Nm टॉर्क देती है।
स्पीड48 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

Maruti S-Presso एक छोटी और अच्छी कॉम्पेक्ट कार है। इसके फीचर्स लोगों को काफी पसंद आते हैं। बजट में आने वाली ये गाड़ी ग्राहकों के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।

Exit mobile version