Home ऑटो Maruti Sales in September 2023: जिम्नी, अर्टिगा और ब्रेजा का चला खूब...

Maruti Sales in September 2023: जिम्नी, अर्टिगा और ब्रेजा का चला खूब जादू, सिंतबर में मारुति की इन गाड़ियों का रहा जलवा

Maruti Sales in September 2023: मारुति सुजकी की तरफ से सेल के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। सिंतबर माह में कंपनी ने 181343 यूनिट्स सेल की हैं। चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।

Maruti Sales in September 2023: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सिंतबर माह के सेल के आंकड़े पेश कर दिए हैं। कंपनी ने इस माह यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की है। मारुति सुजुकी ब्रेजा, ऑफरोड़र एसयूवी मारुति जिम्नी और अर्टिगा को लोगों ने खूब प्यार दिया है। इसके साथ ही सेगमेंट में पेश की जाने वाली इनविक्टो और ग्रैंड विटारा भी लिस्ट में शामिल है। कंपनी ने सितंबर महीने में घरेलू और बाहरी मार्केट में 181343 गाड़ियां सेल की हैं। सेल रिपोर्ट में कहा गया है कि विगत वर्ष इसी महीने कंपनी 176303 युनिट्स की सेल की थी।

UV सेगमेंट में दर्ज की गई वृद्धि

सेल के जो आंकडे़ जारी किए गए हैं उनके मुताबिक पिछले साल इस UV यानी युटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में कंपनी ने 32574 यूनिट्स की सेल की थी हालांकि इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 59271 पहुंच गया है। इस हिसाब से देखा जाए तो इस सेगमेंट में 82 प्रतिशत की तगड़ी ग्रोथ दर्ज की गई है। बता दें, इस सेगमेंट में जिम्नी, अर्टिगा, ब्रेजा, मारुति फ्रॉक्स, ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

Maruti Sales in September 2023

मिनी कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आई कमी

मारुति सुजकी इस बार मिनी कॉम्पैक्ट सेगमेंट कोई खास जलवा दिखाने में कामयाब नहीं हो पाई है। पिछले साल ऑल्टो और एस प्रेसो की 29574 यूनिट्स की सेल की गई थी लेकिन इस बार में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है। इस बार कंपनी इस दोनों की 10351 यूनिट्स की बेचने में सफल हो पाई है। जबकि बलेनो, सेलेरियो, मारुति डिजाइर की सेल में भी कमी दर्ज की गई है। पिछले साल इस दौरान ये आंकड़ा 72176 का था लेकिन इस बार पासा पलट गया है और इसमें कमी देखने को मिली है। इन गाड़ियों की सितंबर महीने में 68552 यूनिट्स सेल की गई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version