Home ऑटो Maruti Suzuki Alto K10: खुशखबरी! GST कम होने के बाद जबरदस्त माइलेज...

Maruti Suzuki Alto K10: खुशखबरी! GST कम होने के बाद जबरदस्त माइलेज देने वाली कार खरीदने पर होगी हजारों रुपये की बचत, जानें पूरी डिटेल

Maruti Suzuki Alto K10: GST कम होने के बाद मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 कार को खरीदने पर तगड़ी बचत हो सकती है। इस कार में काफी शानदार माइलेज देखने को मिलती है।

Maruti Suzuki Alto K10
Photo Credit: Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10: पीएम मोदी ने बीते दिनों देशवासियों को नवरात्र से पहले एक बड़ी सौगात दी थी। केंद्र सरकार ने जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर में बदलाव करते हुए मौजूदा टैक्स स्लैब में बदलाव किया। केंद्र सरकार ने 2 टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया। ऐसे में अगर आप इस त्योहारी सीजन के दौरान नई कार घर लाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए गुडन्यूज है। दरअसल, जीएसटी में बदलाव के बाद नई कार खरीदना अब सस्ता हो सकता है। ऐसे में आपकी तगड़ी बचत हो सकती है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 कार खरीदने पर हजारों रुपये की सेविंग होगी।

Maruti Suzuki Alto K10 Price

बता दें कि वर्तमान समय में मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 का प्राइस 423000 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। ‘News18’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी में कमी के बाद मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 कार का दाम 36000 रुपये तक कम हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने के लिए 3.87 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है।

वहीं, अगर कार को लोन पर खरीदते हैं, तो EMI में भी कमी आ सकती है। 4.23 लाख रुपये एक्सशोरूम वाली कार पर EMI 8570 रुपये से 9180 रुपये (8%-11% ब्‍याज दर) बनती है। मगर जीएसटी में कमी होने के बाद 7840 रुपये से 8390 रुपये हो सकती है। मगर अभी तक मारुति सुजुकी ने इस कार की कीमत में कमी को लेकर कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दी है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 कार में मिलता है धांसू डिजाइन और फीचर्स

वहीं, Maruti Suzuki Alto K10 कार के डिजाइन की बात करें, तो इसे युवाओं को आकर्षित करने वाला एक्सटीरियर दिया गया है। इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल और व्हील कवर के साथ 13 इंच के स्टील के पहिये मिलते हैं। कार में डिजिटल स्पीड डिस्प्ले और ठीक-ठीक बूट स्पेस की सुविधा भी दी गई है। कार के इंटीरियर में एंट्री लेवल प्राइस प्वॉइंट के हिसाब से शानदार लुक देखने को मिलता है। गाड़ी में 7 इंच का स्मार्ट टच कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और बढ़िया साउंड सिस्टम जोड़ा गया है। कंपनी ने कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

स्पेक्समारुति सुजुकी ऑल्टो के10
इंजन1 लीटर
पावर66bhp
टॉर्क89Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-AMT
माइलेज24.90KMPL

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 में आता है धांसू इंजन

उधर, Maruti Suzuki Alto K10 कार में 1 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 66bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स मिलता है। कार में मेटैलिक पेंट शेड्स दिए गए हैं। इसमें सिजलिंग रेड, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और स्पीडी ब्लू का विकल्प मिलता है।वहीं, कार की माइलेज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 24.90KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है।

Exit mobile version