Home ऑटो Maruti Suzuki Arena Year End Discounts: 2026 से पहले गिर गए Alto...

Maruti Suzuki Arena Year End Discounts: 2026 से पहले गिर गए Alto K10, Wagon R, Swift, Brezza और Ertiga के दाम, हजारों की छूट पर अभी करें बुक

Maruti Suzuki Arena Year End Discounts: 2025 साल के अंत में मारुति एरीना पर मिलने वाली गाड़ियां सस्ती हो गई हैं। इस लिस्ट में Alto K10, Wagon R, Swift, Brezza और Ertiga जैसी गाड़ियों का नाम शामिल है। नए साल पर भारी छूट पर गाड़ी खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Arena Year End Discounts
Maruti Suzuki Arena Year End Discounts: Picture Credit: Google

Maruti Suzuki Arena Year End Discounts: नए साल पर अगर आप कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, मारुति सुजुकी एरीना ईयर एंडर पर बहुत ही अच्छा ऑफर दे रही है। अगर आप यहां से Alto K10, Wagon R, Swift, Brezza और Ertiga को बुक करते हैं तो हजारों की बचत कर सकते हैं। मारुति की सस्ती मिल रही इन गाड़ियों के डिस्काउंट के बारे में जानें।

ऑल्टो के10 पर मिल रही 50 हजार से ज्यादा की छूट

ऑल्टो के10 को अगर आप बुक करते हैं तो इस गाड़ी पर 52500 रुपए की बचत कर सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर के अलावा अन्य डील मिल रही हैं। Maruti Alto K10 की ऑन रोड कीमत 4.27 लाख से लेकर 5.53 लाख तक है।लेकिन इसे अब हजारों की छूट पर खरीदा जा सकता है।

मारुति सुजुकी वैगन आर को 58100 की महाबचत से खरीदें

मारुति सुजुकी वैगन आर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार है। इसका ऑन रोड प्राइज 5.69 लाख से लेकर 7.95 लाख तक पड़ता है। लेकिन अब ये सस्ती हो गई है। इस गाड़ी को 58100 रुपए की महाबचत पर खरीदा जा सकता है। इसमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस सहित अन्य डील्स है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 55000 की छूट पर खरीदें

भारत में ग्राहकों के द्वारा मारुति सुजुकी स्विफ्ट की जमकर सेल की जाती है। इसकी वजह किफायती कीमत और बेहतरीन फीचर्स हैं। स्विफ्ट की ऑन रोड कीमत 7.43 लाख से लेकर 10.71 लाख तक है। लेकिन अब इसे 55000 की महाछूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। स्विफ्ट सिर्फ कीमत में ही नहीं बल्कि माइलेज में भी एक नंबर कार है। ये एक 5 सीटर गाड़ी है।

मारुति ब्रेजा हुई 40000 रुपए सस्ती

मारुति की ब्रेजा अपने लुक के लिए जानी जाती है। किफायती कीमत पर इसमें महंगे फीचर्स मिलते हैं। जिसकी वजह से ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी की खूब डिमांड हैं। ब्रेजा की ऑन रोड कीमत 9.34 लाख से लेकर 13.23 लाख रुपए है। पेट्रोल और डीजल दोनों ही फ्यूल वेरियंट में इसे खरीदा जा सकता है। लेकिन अब ईयर एंड को देखते हुए कंपनी ने इसे सस्ता कर दिया है। ब्रेजा पर साल के अंत में 40 हजार तक की छूट मिल रही है जिसका लाभ जल्द से जल्द उठाया जा सकता है।

अर्टिंगा को 10000 की छूट पर खरीदें

7 सीटर गाड़ियों में सबसे ज्यादा डिमांड मारुति की अर्टिंगा कार की है। ये गाड़ी सिर्फ कम कीमत में ही नहीं आती है। बल्कि ये काफी माइलेज भी देती है। अर्टिंगा की ऑन रोड कीमत 9.95 लाख से लेकर 13.89 लाख तक है। एरीना से अर्टिगा खरीदने पर 10 हजार की बचत होगी।

मारुति सुजुकी एरीना ईयर एंड डिस्काउंट पर मिल रही गाड़ियों की कीमत विभिन्न राज्यों और जिलों में अलग हो सकती है। इसी लिए खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें।

Exit mobile version