Home ऑटो Maruti Suzuki Dzire: सबको पछाड़कर नंबर वन बनने वाली कार में मिलती...

Maruti Suzuki Dzire: सबको पछाड़कर नंबर वन बनने वाली कार में मिलती है धांसू माइलेज, बेहद हाईटेक हैं सेफ्टी फीचर्स; दाम 7 लाख रुपये से कम

Maruti Suzuki Dzire: साल 2025 में मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इस सेडान कार ने क्रेटा और नेक्सन जैसी दमदार गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। इसमें दमदार माइलेज मिलती है।

Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire, Photo Credit: Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Dzire: बीते साल मारुति सुजुकी ने जबरदस्त लेवल पर कारों की बिक्री दर्ज की। वाहन कंपनी के मुताबिक, साल 2025 के दौरान मारुति सुजुकी डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। कंपनी ने पूरे साल में 2.14 लाख यूनिट्स को बेचा। इस सेडान ने हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सन समेत सभी दमदार कारों को मात देते हुए पिछले साल नंबर एक का स्थान हासिल किया। इस गाड़ी में आकर्षक स्टाइल के साथ धाकड़ खूबियां देखने को मिलती हैं।

Maruti Suzuki Dzire की कीमत

वाहन कंपनी के मुताबिक, मारुति सुजुकी डिजायर का दाम 625600 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है। ऐसे में इस गाड़ी को 10 लाख रुपये के भीतर तय किया गया है।

मारुति सुजुकी डिजायर का आकर्षक डिजाइन और फीचर्स

कार कंपनी ने बताया है कि मारुति सुजुकी डिजायर गाड़ी ने सभी को चौंकाते हुए 2025 में नंबर एक का स्थान हासिल किया है। इसमें काफी आकर्षक एक्सटीरियर जोड़ा गया है। आगे की तरफ बड़ी क्रोम ग्रिल, एलईडी हैडलैंप, 15 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। पीछे की ओर, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टेललैप और एलईडी इंसर्ट देखने को मिलता है। गाड़ी के अंदर ड्यूल टोन ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसके साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर रेप स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं।

स्पेक्समारुति सुजुकी डिजायर
इंजन1.2 लीटर
पावर80bhp
टॉर्क112Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज24.7 से 25.71kmpl

सेफ्टी और माइलेज है बेहद दमदार

वहीं, मारुति सुजुकी डिजायर में सुरक्षा के लिए कई फीचर्स मिलते हैं। इस सेडान को ग्लोबल एनसीएपी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। गाड़ी मे 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा, स्टेबिलिटी प्रोग्राम की सुविधा दी गई है।

उधर, गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 80bhp की ताकत और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी यूनिट दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी माइलेज 24.7 से 25.71kmpl के करीब रहने का अनुमान है।

Exit mobile version