धांसू माइलेज, 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई सबसे सस्ती Maruti Suzuki Eeco 7 सीटर Car

Maruti Suzuki Eeco Car: मारुति सुजुकी इंडिया ने आज नई ईको को 5,10,200 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस++ समेत 13 वैरिएंट में उपलब्ध नई ईको की कीमत 8,13,200 रुपये (एक्स-शोरूम) है। मारुति सुजुकी ईको देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली वैन है, जिसकी बाजार में शुरुआत के बाद से 9,75,000 से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं। वैन सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 93% है।नई Maruti Suzuki Eeco Car लॉन्च हेने से इसकी चर्चा हर तरफ होने लगी है। चलिए आपको Maruti Suzuki Eeco 7 सीटर Car के फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।

Also Read: CM Hemant Soren को ED ने भेजा दूसरा समन, अवैध खनन मामले की पूछताछ के लिए इस दिन बुलाया

Maruti Suzuki Eeco 7 सीटर Car के फीचर्स

वर्जनMaruti Suzuki Eeco को 13 वेरिएंट में बेचा जाएगा जिसमें 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस वर्जन
इंजन1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन 
मोटर6,000 आरपीएम पर 80.76 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट
माइलेजपेट्रोल इंजन में इसका माइलेज 20.20 किमी/लीटर और सीएनजी के साथ 27.05 किमी/किग्रा तक का 
इनटिरियररेक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, केबिन एयर फिल्टर (एसी वेरिएंट में) और एक नया बैटरी सेवर फंक्शन 
खासियतनया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, और एसी के लिए रोटरी कंट्रोल 
सेंसरइंजन इमोबिलाइजर, हैजार्ड स्विच, डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, दरवाजों और विंडोज के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर 
कीमत5 लाख

Maruti Suzuki Eeco 7 सीटर Car क्यों है खास?

ईको पिछले एक दशक में 9.75 लाख से अधिक लोगों ने इसे खरीदा है। सामान ढोना हो या फिर कहीं जाना हो। इन तमाम कामों के लिए Maruti Suzuki Eeco Car सबसे बेस्ट कार है।

Also Read- Cheapest Electric Car: ये हैं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, नंबर तीन के फीचर्स से हो जाएगा प्यार!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles