Home ऑटो Maruti Suzuki Fronx Flex Fuel: जापान मोबिलिटी शो 2025 में पेश हुई...

Maruti Suzuki Fronx Flex Fuel: जापान मोबिलिटी शो 2025 में पेश हुई फ्रोंक्स एफएफवी कॉन्सेप्ट कार, ई-20 फ्यूल समेत हाईटेक खूबियां जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटें; जानें डिटेल

Maruti Suzuki Fronx Flex Fuel: मारुति सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो 2025 के दौरान फ्रोंक्स फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली एफएफवी कॉन्सेप्ट कार को पेश कर दिया। इसमें ई-20 फ्यूल के साथ ढेर सारी एडवांस खूबियां जोड़ी गई हैं।

Maruti Suzuki Fronx Flex Fuel
Maruti Suzuki Fronx Flex Fuel, Photo Credit: Google

Maruti Suzuki Fronx Flex Fuel: दुनियाभर के वाहन मेकर्स भविष्य की गाड़ियों पर काफी तेजी से काम कर रहे हैं। इसमें मारुति सुजुकी का नाम भी शामिल है। जापान मोबिलिटी शो 2025 के दौरान मारुति सुजुकी ने ई-20 फ्यूल वाली धाकड़ फ्रोंक्स एफएफवी कॉन्सेप्ट कार को पेश किया। इस कार के जरिए कार निर्माता ने फ्रोंक्स फ्लेक्स फ्यूल कॉन्सेप्ट दिखा दिया है। कंपनी ने इस कार को 85 फीसदी तक इथेनॉल यानी ई-20 फ्यूल से चलने वाली क्षमता के साथ विकसित किया है। ऐसे में अगर भारत में ई-20 की बजाय ई-85 फ्यूल की बिक्री भी शुरू हो जाए, तो भी यह कॉन्सेप्ट कार आसानी से चल सकती है। हालांकि, अभी भारतीय बाजार में गाड़ियों में ई-20 फ्यूल पर ही जोरदार बहस देखने को मिल रही है।

क्या Maruti Suzuki Fronx Flex Fuel इंडिया में होगी लॉन्च

‘NDTV’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान मोबिलिटी शो 2025 में शोकेस हुई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फ्लेक्स फ्यूल कॉन्सेप्ट कार को 2026 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फ्लेक्स फ्यूल कॉन्सेप्ट कार में शामिल हुईं हाईटेक खूबियां

रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में उतारी गई मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फ्लेक्स फ्यूल का डिजाइन लगभग भारतीय फ्रोंक्स एसयूवी जैसा ही है। कार मेकर ने इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए हैं और चमकीले हरे रंग के फ्लेक्स फ्यूल स्टिकर्स लगे हुए हैं। वहीं, वाहन कंपनी ने फ्रोंक्स के इंटीरियर में भी ज्यादा बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कार निर्माता ने इसमें एडीएएस सुइट को शामिल किया है। इससे कार में बैठे लोगों को काफी बढ़िया सुरक्षा की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें हीटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलता है।

इंजन में हुआ है यह बड़ा बदलाव

वहीं, अगर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फ्लेक्स फ्यूल कॉन्सेप्ट कार की पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इस कार को ऑल व्हील ड्राइव के साथ उतारा गया है। हालांकि, भारतीय बाजार में बिक रही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.2-लीटर डुअल-जेट पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है।

जापान मोबिलिटी शो 2025 में सुजुकी की इन गाड़ियों का भी दिखा जलवा

इसके अलावा, कार निर्माता मारुति सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो 2025 के दौरान विक्टोरिस सीबीजी कार, सुजुकी एक्सबी फेसलिफ्ट कार, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 एफएफवी बाइक और सुजुकी एक्सेस सीएनजी स्कूटर को भी शोकेस किया है। हालांकि, अभी तक वाहन मेकर यह साफ नहीं किया है कि इन्हें भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च किया जाएगा।

Exit mobile version