Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी के पास कई सारी कारें मौजूद हैं। मगर इस वक्त मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स एसयूवी काफी जोरो-शोरो से चल रही है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में ऐरोडॉयमिक डिजाइन, बोल्ड फ्रंट के साथ रियर लुक भी काफी लुभावना नजर आता है। अगर आप किसी यूनिक स्टाइल वाली कार को घर लाना चाहते हैं, तो एक बार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स कार पर विचार कर सकते हैं। इस कार का दाम भी 8 लाख रुपये से कम रखा गया है। मारुति सुजुकी की यह कार हैचबैक बलेनो से ऊपर आती है, क्योंकि इसमें बेहतर सस्पेंशन सेटअप मिलता है।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में मिलते हैं कई धाकड़ सेफ्टी फीचर्स
फेमस कार मेकर ने Maruti Suzuki Fronx का इंटीरियर काफी प्रीमियम रखा है। कार में ड्यूल टोन डैशबोर्ड के साथ एसेंट फिनिश देखने को मिलती है। ऐसें में कार में बैठने वाले लोगों को कार के अंदर बेहतर आराम नजर आता है। कार मेकर ने गाड़ी में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर आर्मरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। वहीं, मारुति सुजुकी ने इस कूपे स्टाइल कार में सेफ्टी के लिए कई खूबियों को शामिल किया है। इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, हिल होल्ड असिस्ट, थ्री प्वॉइंट्स सीट बेल्ट अलर्ट फीचर मिलता है।
Maruti Suzuki Fronx Mileage
धाकड़ एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में 1 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन मिलता है। यह 99bhp की ताकत और 147nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलता है। ‘Carwale’ के मुताबिक, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की माइलेज 20 से 23KMPL हो सकती है।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स |
इंजन | 1 लीटर |
पावर | 99bhp |
टॉर्क | 147nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
माइलेज | 20 से 23KMPL |
Maruti Suzuki Fronx Price
अगर आप मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को खरीदना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि मारुति सुजुकी की इस कार में कई सारे आकर्षक फीचर्स आपको लुभा सकते हैं। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत 754500 रुपये दिल्ली एक्सशोरूम है।