Maruti Suzuki: क्या आप नई कार खरीदने जा रहे हैं, अगर हां तो आप गाड़ी की सेफ्टी पर भी ध्यान देंगे। वैसे भी बीते कुछ समय से कारों में सेफ्टी फीचर्स में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इसी बीच मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार 2025 मारुति सुजुकी सेलेरियो में सेफ्टी खूबियों को अपग्रेड किया है। 2025 Maruti Suzuki Celerio में अब 6 एयरबैग्स के साथ कई धांसू सुरक्षा फीचर्स को जोड़ा गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस गाड़ी में दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।
Maruti Suzuki की यह कार देती है 26KM की माइलेज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी हैचबैक कार 2025 Maruti Suzuki Celerio के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, तीन पाइंट सीटबेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर्स, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम यानी ईएसपी फीचर भी शामिल किया गया है। इससे पहले इस हैचबैक कार में सिर्फ 2 एयरबैग्स की सुविधा मिलती थी। 2025 मारुति सुजुकी सेलेरियो गाड़ी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसमें दमदार माइलेज दी गई है। कंपनी के मुताबिक, इसके पेट्रोल AGS मॉडल के तहत ZXi AGS, ZXi+ AGS, VXi AGS ट्रिम्स में 26 किलोमीटर की माइलेज मिलती है।
स्पेक्स | 2025 मारुति सुजुकी सेलेरियो |
इंजन | 1 लीटर |
पावर | 66bhp |
टॉर्क | 89nm |
ट्रांसमिशन | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
माइलेज | 26KM |

मारुति सुजुकी में मिलता है ऑल ब्लैक इंटीरियर
हैचबैक कार बाजार में 2025 Maruti Suzuki Celerio काफी यूनिक डिजाइन के साथ आती है। Maruti Suzuki ने इस कार को कर्वी लुक के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें मॉर्डन एपीरियंस के साथ शानदार ग्रिल और हैडलैंप और टैललैंप मिलते हैं। इसके केबिन में ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर्स आते हैं। 2025 मारुति सुजुकी सेलेरियो कार में 1 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन आता है। यह 66bhp की ताकत और 89nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 564000 रुपये दिल्ली है।