Maruti Suzuki Swift 2025: भाईदूज 2025 पर नई धांसू कार खरीदनी हैं, तो माइलेज की किंग यानी मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 कार पर विचार कर सकते हैं। इस कार की दमदार माइलेज आपको जरूर आकर्षक करेगी। इतना ही नहीं, इस हैचबैक कार में कई अन्य धाकड़ खूबियां भी शामिल की गई हैं। ऐसे में इस गाड़ी को घर लाने का यही सबसे अच्छा समय है। यह तो आप जानते ही होंगे मारुति सुजुकी की कारों में माइलेज कितनी बढ़िया होती है। साथ ही मारुति सुजुकी की कारों की रिसेल वैल्यू भी काफी सही रहती है। ऐसे में इस गाड़ी को खरीदना सही साबित हो सकता है।
Maruti Suzuki Swift 2025 का कितना है प्राइस
कार मेकर के मुताबिक, मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 का एक्सशोरूम दाम 578900 रुपये दिल्ली रखा गया है। ऐसे में 6 लाख रुपये से कम प्राइस में आपको काफी तगड़ी कार मिल सकती है। फेस्टिव सीजन की वजह से कई ऑफर्स भी मिल सकते हैं।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 में मिलती है धाकड़ माइलेज
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 कार का मैन्युअल वेरिएंट लगभग 24.8kmpl की माइलेज प्रदान कर सकता है। वहीं, इसका एएमटी वर्जन 25.75kmpl तक की माइलेज दे सकता है। इसमें 1.2 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है। यह 80bhp की ताकत और 111.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। कंपनी ने इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स शामिल किया है।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 80bhp |
टॉर्क | 111.7Nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल-एएमटी |
माइलेज | 24.8kmpl (मैन्युअल वेरिएंट) |
पॉपुलर हैचबैक कार में धूम मचाती हैं ये स्मार्ट खूबियां
वहीं, लोकप्रिय हैचबैक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 की खूबियों की बात करें, तो इसमें 9 इंच का स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ऑटो गियर शिफ्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और शानदार साउंड सिस्टम देखने को मिलता है। इसके अलावा, कंपनी ने सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट जैसी खूबियां जोड़ी गई हैं।