Home ऑटो Maruti Suzuki Swift 2025: यह हुई ना बात! माइलेज के साथ सेफ्टी...

Maruti Suzuki Swift 2025: यह हुई ना बात! माइलेज के साथ सेफ्टी में भी नहीं है कोई कमी, 7 लाख रुपये से कम प्राइस में मिलते हैं जानदार स्पेक्स

Maruti Suzuki Swift 2025: मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 कार में धाकड़ माइलेज के साथ दमदार सुरक्षा फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस हैचबैक कार का डिजाइन और खूबियां आपको पसंद आ सकता है।

Maruti Suzuki Swift 2025
Photo Credit: Maruti Suzuki, Maruti Suzuki Swift 2025

Maruti Suzuki Swift 2025: क्या आप आने वाले फेस्टिव सीजन के दौरान बढ़िया माइलेज वाली कार ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो मारुति सुजुकी की इस आकर्षक हैचबैक कार पर विचार कर सकते हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 में हाल ही में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ऐसे में अब मारुति सुजुकी की यह कार माइलेज के साथ-साथ दमदार सेफ्टी फीचर्स से भी लैस हो गई है। साथ ही इस हैचबैक कार का ऑवरऑल लुक भी काफी लुभावना है।

Maruti Suzuki Swift 2025 Price

कार मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 की कीमत 649000 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 में मिलते हैं बढ़िया फीचर्स

वहीं, अगर Maruti Suzuki Swift 2025 कार के एक्सटीरियर की बात करें, तो इसमें काफी स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है। कार का डिजाइन लैंग्वेज इस कार को थोड़ा अलग बनाता है। कार में स्मोक्ड प्रोजेक्टर हेडलैंप, बूमरंग शेप में DRLs, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, सी शेप में टेललैंप, ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार में Luster Blue, Sizzling Red, Magma Grey, Pearl Arctic White, Splendid Silver और Novel Orange के साथ कई मोनोटोन शेड्स जोड़े गए हैं।

इसके अलावा कार के केबिन में ऑल ब्लैक लेआउट के साथ मेटल इंसर्ट ब्रेक मोनोटॉनी दी गई है। कार में अपडेटिड डैशबोर्ड में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। साथ ही क्रूज कंट्रोल, एसी वेंट्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट जैसी खूबियां दी गई हैं।

स्पेक्समारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025
इंजन1.2 पेट्रोल इंजन
पावर80bhp
टॉर्क111.7Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-AMT
माइलेज25.75KMPL (पेट्रोल AMT वेरिएंट)

Maruti Suzuki Swift 2025 Mileage

दमदार हैचबैक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 में 1.2 लीटर का NA पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 80bhp की पावर और 111.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैन्युअल के साथ AMT गियरबॉक्स दिया गया है। कार कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर बताया है कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2025 की माइलेज 25.75KMPL है। यह माइलेज पेट्रोल AMT वेरिएंट की है। वहीं, इसके पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट की माइलेज 24.80KMPL है।

Exit mobile version