Home ऑटो Maruti Suzuki WagonR 2025: माइलेज और सेफ्टी का ड्यूल कॉम्बो, बजट सेगमेंट...

Maruti Suzuki WagonR 2025: माइलेज और सेफ्टी का ड्यूल कॉम्बो, बजट सेगमेंट में जानदार खूबियां जानकर खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे आप!

Maruti Suzuki WagonR 2025: मारुति सुजुकी वैगनआर 2025 हैचबैक कार को हाल ही में अपडेट किया गया है। इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए कई दमदार खूबियों को शामिल किया गया है।

Maruti Suzuki WagonR 2025
Photo Credit: Maruti Suzuki, Maruti Suzuki WagonR 2025

Maruti Suzuki WagonR 2025: मारुति सुजुकी की कारों में बढ़िया माइलेज देखने को मिलती है। यह तो आप जानते ही होंगे। मगर क्या आप जानते हैं कि मारुति सुजुकी की कारों को अब सेफ्टी के लिए भी जाना जाता है। जी हां, मारुति सुजुकी की धाकड़ हैचबैक कार मारुति सुजुकी वैगनआर 2025 को हाल ही में अपडेट करके मार्केट में उतारा है। ऐसे में अब यह फेमस हैचबैक कार माइलेज के साथ-साथ पावरफुल सेफ्टी फीचर्स से भी लैस हो गई है।

Maruti Suzuki WagonR 2025 Price

कार मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि मारुति सुजुकी वैगनआर 2025 की कीमत 578500 रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। ऐसे में 6 लाख रुपये से कम की इस धांसू कार को आप बुक कर सकते हैं।

मारुति सुजुकी वैगनआर 2025 का स्टाइलिश डिजाइन और लुभावनी खूबियां

वहीं, Maruti Suzuki WagonR 2025 कार के डिजाइन की बात करें, तो इसे वर्सेटाइल लुक में उतारा गया है। कार में ऊंचा स्टांस देखने को मिलता है। कार में ब्लैकआउट बी पिलर के साथ फ्लोटिंग रुफ डिजाइन दिया गया है। कार में 14 इंच के डॉयनैमिक अलॉय व्हील्स के साथ एक्सटीरियर में कई सिंगल और ड्यूल टोन पेंट स्कीम का विकल्प मिलता है।

कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें ड्यूल टोन थीम दी गई है। गाड़ी के डैशबोर्ड को क्रीमी लुक दिया गया है। इसके अलावा कार में 7 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इलेक्ट्रिक ORVM और पावर विंडो को जोड़ा गया है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

स्पेक्समारुति सुजुकी वैगनआर 2025
इंजन1.2 लीटर
पावर89bhp
टॉर्क113Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-AMT
माइलेज22KMPL

मारुति सुजुकी वैगनआर 2025 कार देती है धांसू माइलेज

उधर, Maruti Suzuki WagonR 2025 कार के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.2 लीटर का जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 89bhp की ताकत और 113Nm की टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में मैन्युअल के साथ AMT गियरबॉक्स दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका मैन्युअल पेट्रोल वेरिएंट 22KMPL से अधिक की माइलेज देता है।

Exit mobile version