330KM की स्पीड वाली दुनिया की सबसे महंगी कार भारत में लॉन्च, कीमत इतनी की आ जाएंगी कई सारी Mercedes और Fortuner

McLaren 765LT Spider car: भारत में दुनिया की सबसे मंहगी कार McLaren 765LT Spider car को लॉन्च कर दिया गया है। इस कार के लॉन्च होते ही हरक तरफ इसकी चर्चा होना शुरू हो गई है। इसके साथ ही शानदार फीचर्स ही इकी पहचान बन चुके हैं। आपको बता दें, ब्रिटिश मोटर रेसिंग कार निर्माता कंपनी McLaren दुूनिया का बड़ी ओटो कंपनी में शुमार है। ऐसे में कंपनी ने अपनी सबसे महंगी कार को अब भारत में उतारा है।Mclaren 765LT Spider  की कीमत 12 करोड़ रूपए से ज्यादा बताई जा रही है। चलिए आपको इस शानदार कार के कुछ फीचर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Mclaren 765LT Spider की फीचर्स

इंजन765 LT Spider को 4.0 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज V8 पेट्रोल इंजन
गियर7 स्पीड सीक्वेंशल गियरबॉक्स
स्पीड330 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 
सिस्टमफुल टाइटेनियम एक्जॉस्ट सिस्टम
कीमत 12 करोड़
फ्रंटसाइड स्कर्ट्स, एग्रेसिव फ्रंट बंपर, व्रैअराउंड रियर बंपर, स्प्लिटर और साइड स्कर्ट्स

McLaren 765LT Spider car क्यों हा खास?

Mclaren कंपनी ने मुम्बई में अपना पहला शोरूम खोल है। जहां पर आप Mclaren कंपनी की एक से बढ़कर एक हाईटेक गाड़ी खरीद सकते हैं। Mclaren 765LT Spider में कई सारे हाईटेक फीचर्स हैं। जो किसी का भी दिल चुरा सकते हैं।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles