New GST Rules: केंद्र सरकार के नए जीएसटी नियमों के ऐलान के बाद आम लोगों को राहत मिलने का सिलसिला जारी है। वाहन मार्केट में कई नामचीन कंपिनियों ने अपने मॉडलों के दाम कम कर दिए हैं। इसी सूची में नया नाम Hero MotoCorp का जुड़ गया है। जी हां, हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सभी बाइक और स्कूटरों के प्राइस को घटा दिया है। ‘The Economic Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो ने 15,743 रुपये रुपये तक की कटौती की है। ऐसे में अगर आप आने वाले नवरात्रों में हीरो की मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको हजारों रुपये का लाभ हो सकता है। ग्राहकों को इसका फायदा 22 सितंबर 2025 से मिलना शुरू होगा।
New GST Rules: हीरो मोटोकॉर्प ने कम किए इन मॉडलों के दाम
लोकप्रिय दो पहिया वाहन कंपनी Hero MotoCorp ने नए जीएसटी नियमों के ऐलान के बाद बताया है कि Destini 125 का दाम 7197 रुपये तक, Glamour X का प्राइस 7813 रुपये, HF Deluxe की कीमत 5805 रुपये, Karizma 210 का दाम 15743 रुपये, Passion+ का प्राइस 6500 रुपये, Pleasure+ की कीमत 6417 रुपये, Splendor+ का दाम 6820 रुपये, Super Splendor XTEC का दाम 7254 रुपये, Xoom 110 की कीमत 6597 रुपये, Xoom 125 का दाम 7291 रुपये, Xoom 160 का प्राइस 11602 रुपये, Xpulse 210 की कीमत 14516 रुपये, XTREME 125R का दाम 8010 रुपये, Xtreme 160R 4V का दाम 10985 रुपये और Xtreme 250R की कीमत 14055 रुपये तक कम होगी।
नए जीएसटी नियमों से लोगों को हो सकती है बड़ी बचत
उधर, New GST Rules का स्वागत करते हुए Hero MotoCorp के सीईओ विक्रम कस्बेकर ने कहा, ‘सरकार के अगली पीढ़ी के जीएसटी 2.0 सुधार उपभोग को बढ़ावा देंगे, जीडीपी वृद्धि को सशक्त करेंगे और भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की यात्रा को गति देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, आधे से अधिक भारतीय परिवार अपनी दैनिक जरूरतों के लिए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे यह जन-आवागमन के लिए बेहद जरूरी हो जाता है।’
मालूम हो कि हीरो मोटोकॉर्प से पहले टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, किआ और होंडा जैसी कंपनियों ने भी अपने मॉडलों के दाम में कमी का ऐलान किया है।