Home ऑटो New GST Rules: Tata Motors ने ग्राहकों को दी बड़ी गुडन्यूज,1.55 लाख...

New GST Rules: Tata Motors ने ग्राहकों को दी बड़ी गुडन्यूज,1.55 लाख रुपये तक सस्ती हुई ये पॉपुलर SUV; जानें टाटा की बाकी कारों का कितना कम हुआ प्राइस

New GST Rules: बीते दिनों केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में बदलाव किया था। ऐसे में अब देश की फेमस कार कंपनी Tata Motors ने ग्राहकों को बड़ी सौगात देते हुए अपनी कारों के दाम में कटौती की है।

Photo Credit: Tata Motors, New GST Rules

New GST Rules: प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। नए जीएसटी नियम के ऐलान के बाद कार मेकर ने शुक्रवार को आधिकारिक घोषणा करते हुए जानकारी दी कि 22 सितंबर 2025 से टाटा मोटर्स की कारों पर कटौती लागू हो जाएगी। टाटा मोटर्स की कारों का प्राइस 65000 रुपये से लेकर 1.55 लाख रुपये तक घट जाएगा। ऐसे में नवरात्र से पहले टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है।

New GST Rules: टाटा मोटर्स ने ग्राहकों को दी बड़ी सौगात

अगर आप आगामी नवरात्रों में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो टाटा मोटर्स ने अपनी अधिकतर कारों का दाम घटा दिया है। नए जीएसटी नियम की घोषणा के बाद कार मेकर ने अपनी पॉपुलर कारों को सस्ता कर दिया है। कार मेकर ने अपने आधिकारिक पेज पर बताया है कि Tiago का दाम 75000 रुपये तक, Tigor का दाम 80000 रुपये तक, Altroz का प्राइस 110000 रुपये तक, Punch की कीमत 85000 रुपये तक, Nexon का प्राइस 155000 रुपये तक, Curvv का दाम 65000 रुपये तक, Harrier का प्राइस 140000 रुपये तक और Safari की कीमत 145000 रुपये तक कम हो गई है।

Photo Credit: Tata Motors

नए जीएसटी नियम लागू होने पर सस्ती हो जाएंगी टाटा मोटर्स की कारें

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ’22 सितंबर 2025 से प्रभावी, यात्री वाहनों पर जीएसटी में कमी एक प्रगतिशील और समय पर लिया गया फैसला है, जो पूरे भारत में लाखों लोगों के लिए व्यक्तिगत गतिशीलता को और अधिक सुलभ बनाएगा। माननीय प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण, माननीय वित्त मंत्री के इरादे और हमारे ग्राहक पहले दर्शन के अनुरूप, टाटा मोटर्स जीएसटी में कमी का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देकर इस सुधार के इरादे और भावना का पूरा सम्मान करेगा।’

प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने आगे कहा, ‘यह हमारी लोकप्रिय कारों और एसयूवी को सभी क्षेत्रों में और भी अधिक सुलभ बना देगा, पहली बार खरीदारों को सक्षम करेगा और ग्राहकों के व्यापक स्पेक्ट्रम के लिए नए युग की गतिशीलता की ओर बदलाव को तेज करेगा।’ ऐसे में New GST Rules में बदलाव के बाद अब टाटा की ये सभी धांसू गाड़ियां कम दाम पर खरीदी जा सकती हैं।

Exit mobile version