Home ऑटो New Renault Duster 2025: क्या दिवाली के आसपास ग्रैंड एंट्री लेगी धाकड़...

New Renault Duster 2025: क्या दिवाली के आसपास ग्रैंड एंट्री लेगी धाकड़ एसयूवी? डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में होंगे तगड़े अपग्रेड: जानें लीक्स

New Renault Duster 2025: नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 एसयूवी को इस साल दिवाली के आसपास मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग कार में आकर्षक डिजाइन से लेकर कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

New Renault Duster 2025
Photo Credit: Google, New Renault Duster 2025 की संभावित फोटो

New Renault Duster 2025: इंडियन कार मार्केट का बढ़ता हुआ बाजार किसी भी कार कंपनी को आकर्षित कर सकता है। ऐसे में रेनॉल्ट कार कंपनी ने पिछले कुछ सालों के दौरान अपनी कई दमदार कारों को उतारा है। फिलहाल कार मेकर अपनी लोकप्रिय एसयूवी रेनॉल्ट डस्टर के नए अवतार को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 का इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 एसयूवी को लेकर कई लेटेस्ट जानकारी सामने आई है।

नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 की इंडिया लॉन्च डेट

कई लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 एसयूवी को इस साल फेस्टिव सीजन या फिर दिवाली 2025 के करीब लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कई अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 को 2026 की शुरुआत में लाने की संभावना है।

नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 का दाम

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि कार कंपनी आगामी नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 का दाम बजट सेगमेंट से बाहर नहीं रखेगी। ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें, तो नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 का प्राइस 10 से 15 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की उम्मीद है।

New Renault Duster 2025 का डिजाइन और खूबियां हो सकती है काफी हाईटेक

ताजा जानकारी के मुताबिक, आगामी नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 एसयूवी को मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। कार मेकर मौजूदा रेनॉल्ट डस्टर के मुकाबले नई डस्टर का डिजाइन थोड़ा बदल सकती है। कार में पतली वाए शेप की एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, ग्रिल पर क्रोम एलिमेंट्स, फॉग लैंप्स के दोनों साइड वर्टिकल एयर इनटेक और एलईडी हेडलैंप देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा कार के इंटीरियर में डबल डिजिटल डिस्प्ले आ सकती है। इसमें 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को शामिल किया जा सकता है। कार में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 6 स्पीकर के साथ 3डी साउंड सिस्टम मिलने की संभावना है। इसके साथ एसी वेंट, क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिल सकती है।

स्पेक्सनई रेनॉल्ट डस्टर 2025 की लीक डिटेल्स
इंजन1.2 लीटर
पावर128bhp
टॉर्क170Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक

नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 का इंजन दे सकता है जानदार परफॉर्मेंस

लेटेस्ट लीक्स में दावा किया जा रहा है कि नई रेनॉल्ट डस्टर 2025 कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है। यह 128bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आने की उम्मीद है। वहीं, माइलेज के मामले में भी यह एसयूवी काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। कार कंपनी इसमें कई आलीशान सुरक्षा फीचर्स को भी शामिल कर सकती है। हालांकि, अभी तक रेनॉल्ट कार कंपनी की तरफ से इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।

Exit mobile version