Home ऑटो New Tata Nexon: क्या बॉक्सी डिजाइन के साथ आएगी नई नेक्सन? हाईटेक...

New Tata Nexon: क्या बॉक्सी डिजाइन के साथ आएगी नई नेक्सन? हाईटेक खूबियों के साथ मिल सकता है टर्बो पेट्रोल इंजन, कीमत में होगा इजाफा!

New Tata Nexon: टाटा मोटर्स इस साल के आखिर तक अपनी कई नई कारों को पेश कर सकती है। इसमें एक नाम नई टाटा नेक्सन का भी सामने आ रहा है। नई नेक्सन बॉक्सी डिजाइन के साथ जोरदार एंट्री ले सकती है।

New Tata Nexon
Photo Credit: Google, नई टाटा नेक्सन की संभावित फोटो

New Tata Nexon: हमने अपनी पिछली खबर में बताया था कि टाटा मोटर्स इस साल के अंत तक कई नई कारों को मार्केट में उतार सकती है। ऐसे में अब कई ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार मेकर अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन का नया अवतार जल्द ही पेश कर सकती है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई टाटा नेक्सन का नाम टाटा की अपकमिंग कारों में लिस्ट में शुमार हो गया है। इस कार को बॉक्सी डिजाइन के साथ बाजार में लाया जा सकता है।

New Tata Nexon का संभावित डिजाइन

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग नई टाटा नेक्सन की ऊंचाई में इजाफा होने की उम्मीद है। बॉक्सी डिजाइन की वजह से सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के फ्रंट में काफी बदलाव होने की संभावना है। कार मेकर एसयूवी के आगे नई ग्रिल के साथ कंपनी का ‘लोगो’ दे सकती है। साथ ही नए लुक के LED हैडलैंप और LED DRLs आने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, गाड़ी के अंदर नई थीम का इंटीरियर मिलने की खबरें है।

नई टाटा नेक्सन के लीक फीचर्स

जानकारी के अनुसार, आगामी New Tata Nexon एसयूवी में कई सारे हाईटेक फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इसके साथ ही वेंटिलेटिड फ्रंट एंड रियर सीट, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, रियर एसी वेंट्स और एयर प्यूरिफायर मिलने की उम्मीद की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा सेंसर और अपग्रेडिड ADAS सुइट भी शामिल कर सकती है।

स्पेक्सनई टाटा नेक्सन की लीक इंजन डिटेल
इंजन1.5 लीटर पेट्रोल
पावर125bhp
टॉर्क200nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक

नई टाटा नेक्सन का अनुमानित पावरट्रेन और प्राइस

कई रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि New Tata Nexon में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। साथ ही डीजल इंजन का विकल्प भी रखा जा सकता है। एसयूवी को AWD यानी ऑल व्हील ड्राइव के साथ लाने की चर्चा है। कार में मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलने की खबरे हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो टाटा मोटर्स अपनी अपकमिंग नई टाटा नेक्सन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के दाम में थोड़ा सा इजाफा कर सकता है। फिलहाल, टाटा ने इस पर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Exit mobile version