Home ऑटो Nexon EV, Tiago और 400 XUV का खेल न बिगाड़ दे Volkswagen...

Nexon EV, Tiago और 400 XUV का खेल न बिगाड़ दे Volkswagen की ये नई सस्ती Electric Car! फीचर्स भी हैं धांसू

0

Volkswagen Electric Car id 2all: देश और दुनिया में अचानक से ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ने लगा है। इसके पीछे की एक वजह पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दाम बताए जा रहा हैं। भारत में अगर इलेक्ट्रिक वाहनों में बादशाहत कायम करने वाली कंपनी पर नजर डाले तो इसमें सबसे ऊपर नाम टाटा का आता है। इस बीच एक ऐसी खबर भी सामने आयी है। जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जानी-मानी ऑटो कंपनी volkswagen ने अपनी Electric Car id 2all को पेश किया है। इस में दमदार बैटरी और स्पीड दी गई है जो कि इसकी पहचान बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS160 रफ्तार ही नहीं सेफ्टी के मामले में भी है नंबर 1, इन खास फीचर्स से है लैस

Volkswagen Electric Car id 2all के फीचर्स

फीचर्स Volkswagen Electric Car id 2all
रेंज 450 किमी. की रेंज
कीमत 22 लाख रुपये
खास फीचर्स एंबिएंस लाइटिंग, लैदर अपहॉल्‍स्ट्री, वॉयस कमांड
सीट कूल्ड ग्लवबॉक्स
मोटर 166 kW/226 PS
बैटरी चार्ज 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 20 मिनट
टॉप स्पीड 160 किमी की टॉप स्पीड
रफ्तार 0-100 किमी की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 7 सेकेंड्स का समय
कार का साइज लंबाई 4,050mm, चौड़ाई 1,812mm, ऊंचाई 1,530mm
टायर व्हीलबेस 2600mm
कार टाइप कॉन्सेप्ट कार

Volkswagen Electric Car id 2all  कार में क्या है खास?

इसका मुकाबला सीधे Nexon EV और Tiago जैसी बड़ी कंपनियों से है। इतना ही नहीं ये कार mahindra 400 xuv ev को भी सीधे टक्कर दे सकती है। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं। Volkswagen Electric Car id 2all को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों से एक कदम आगे निकलने वाली है। क्योंकि ये 20 से 22 लाख रूपए में लॉन्च हो रही है। Volkswagen की तरफ से ये दावा किया गया है कि ये कार उनकी सबसे सस्ती कार होगी। Volkswagen की तरफ से साल 2026 में 11 इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जाएगा। उनमें से एक कार ये भी होने वाली है।

Exit mobile version