Nissan GRAVITE : जापानी कंपनी निसान भारत में एक खास तरह की 7 सीटर कार पेश करने जा रही है। इस कार का नाम निसान ग्रेवाइट है। इसे खास तौर पर भारत की बड़ी फैमलियों की ट्रिप के लिए बनाया गया है। इसमें यात्रियों के बैठने का खास इंतजाम किया गया है। इसका इंटीरियर ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे कार में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो। निसान ग्रेवाइट की जानकारी कंपनी के प्रमुख सौरभ वत्स ने दी है। साल 2026 की शुरुआत में इस 7 सीटर कार को लॉन्च किया जाएगा।
Nissan GRAVITE का इंटीरियर और एक्सटीरियर
निसान ग्रेवाइट की खासियतों पर नजर डालें तो एक बड़ा केबिन दिया जा सकता है। जिसमें बैठने वाले सभी लोगों को बड़ा हेडरुम और पैरों के लिए खुला हुआ लेगरुम दिया जा सकता है। इसी सीटों को जरुरत और सामान के हिसाब से सेट किया जा सकता है।
खबरों की मानें तो इसमें स्मार्ट स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। जो लोग फैमिली के साथ लंबी ट्रिप पर जाते हैं। उन लोगों के लिए ये अच्छी गाड़ी साबित हो सकती है। निसान ने इस कार के इंटीरियर पर काफी काम किया है। कंपनी ने कार के फ्रंट पर भी काफी काम किया है। इसके सामने ‘ग्रेवाइट’ की बैजिंग की गई है, जो कि इसे अट्रेक्टिव बनाती है। इसके बोनट के बीच में एक क्रीज लाइन दी गई है। इसके किनारों पर सी-शेप वाली सिल्वर लाइट लगी हैं। इसका फ्रंट मस्कुलर है। मल्टी-पर्पस व्हीकल होने के कारण इसे यात्री की अलग-अलग जरुरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इस 7 सीटर कार को और भी ज्यादा अट्रेक्टिव टाइप डोर हैंडल , ऊंची रूफ रेल्स और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील बनाते हैं।
निसान ग्रेवाइट के संभावित स्मार्ट फीचर्स और इंजन
अभी तक निसान ग्रेवाइड के फीचर्स तो ऑफिशियल नहीं हुए हैं लेकिन लीक खबरों में इसके फीचर्स और इसके पावरफुल इंजन की चर्चा है।इसमें 1-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। ये 72 पीएस की पावर और 96 एनएम की टॉर्क दे सकती है। वहीं, इसमें 5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं। इसके इंटीरियर में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड दोनों के साथ ऑटो कनेक्ट करेगा। म्यूजिक सुनने के लिए 6-स्पीकर साउंड सिस्टम मिल सकता है। इसमें मैनुअल एसी, रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। इस 7 सीटर कार को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही पार्किंग सेंसर और कैमरा मिल सकता है। वहीं, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिल सकता बै।
निसान ग्रेवाइट की अनुमानित कीमत
अभी तक Nissan GRAVITE 7 सीटर कार की आधिकारिक रुप से कीमत तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, कंपनी इसे 6 से 9 लाख की संभावित कीमत में उतार सकती है। अगर ये एमवीपी इस कीमत पर आती है तो मारुति अर्टिंगा के लिए चुनौती साबित हो सकती है।
