Home ऑटो Oben Rorr EZ Sigma: बोल्ड और स्टाइलिश अवतार में लॉन्च हुई धाकड़...

Oben Rorr EZ Sigma: बोल्ड और स्टाइलिश अवतार में लॉन्च हुई धाकड़ Electric Bike, इन 3 खूबियों को जानकर खरीदने के लिए हो जाएंगे उतावले!

Oben Rorr EZ Sigma: ओबेन रोर ईजेड सिग्मा Electric Bike बोल्ड और स्टाइलिश अवतार में लॉन्च हो गई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के 3 फीचर्स को इग्नोर करना बेहद ही मुश्किल है।

Photo Credit: Oben Electric, Oben Rorr EZ Sigma

Oben Rorr EZ Sigma: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। ऐसे में देसी दो पहिया वाहन निर्माता ओबेन इलेक्ट्रिक ने ओबेन रोर ईजेड सिग्मा Electric Bike बाइक को बोल्ड डिजाइन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में शार्प और आकर्षक लुक देखने को मिलता है। ऐसे में इसे नजरअंदाज करना काफी कठिन है। ओबेन रोर ईजेड सिग्मा इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के लिए ये 3 फीचर्स आपको मजबूर कर सकते हैं।

Oben Rorr EZ Sigma का यूनिक और बोल्ड लुक

अगर आप एक स्टाइलिश और लुभावनी डिजाइन वाली Electric Bike तलाश रहे हैं, तो ओबेन रोर ईजेड सिग्मा इलेक्ट्रिक बाइक आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। इंडियन टू व्हीलर मार्केट में वैसे भी इलेक्ट्रिक बाइक की वैराएटी काफी कम है। ऐसे में इस बाइक का अनोखा डिजाइन और कलर्स आपको पसंद आ सकते हैं।

ओबेन रोर ईजेड सिग्मा के एडवांस फीचर्स

वहीं, Oben Rorr EZ Sigma Electric Bike के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 5 इंच की कलर TFT कंसोल, स्क्रीन में इनबिल्ट नेविगेशन, ट्रिप मीटर, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल एंड एसएमएस अलर्ट जैसी खूबियां देखने को मिलती हैं। कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक रिवर्स मोड भी शामिल किया गया है। साथ ही एक आरामदायक सीट मिलती है, जिससे लंबी राइडिंग के दौरान अधिक थकान नहीं होती है।

ओबेन रोर ईजेड सिग्मा की दमदार रेंज

टू व्हीलर मेकर ओबेन इलेक्ट्रिक ने Oben Rorr EZ Sigma Electric Bike में 2 बैटरी पैक शामिल किए हैं। 3.4kWh और 4.4kWh बैटरी पैक मिलते हैं। 3.4kWh बैटरी सिंगल चार्ज पर 140KM की रेंज दे सकती है। वहीं, 4.4kWh बैटरी फुल चार्ज पर 175KM की रेंज प्रदान कर सकती है। दोनों बैटरी की टॉप स्पीड 95kmph की है। इसके फास्ट चार्जर से बैटरी 0 से 80 फीसदी सिर्फ 1.5 घंटे में चार्ज हो जाती है। इसमें 3 राइडिंग मोड्स Eco, City और Havoc दिए गए हैं।

स्पेक्सओबेन रोर ईजेड सिग्मा
बैटरी3.4kWh-4.4kWh
रेंज140KM-175KM
टॉप स्पीड 95KMPH
एक्सलेरेशन 3.3 सेकेंड में 0 से 40KMPH
चार्जिंग1.5 घंटा
Photo Credit: Oben Electric X Account

ओबेन रोर ईजेड सिग्मा की कीमत

Oben Rorr EZ Sigma Electric Bike की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गई है। यह दाम एक लिमिटेड टाइम के बाद हट जाएगा। इसके बाद 3.4kWh बैटरी वेरिएंट का एक्सशोरूम दाम 1.47 लाख रुपये और 4.4kWh बैटरी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.55 लाख रुपये रहेगी।

Exit mobile version