Home ऑटो Ola और Ather को टक्कर देने आया Odysse का E2GO Electric Scooter!...

Ola और Ather को टक्कर देने आया Odysse का E2GO Electric Scooter! बिना लाइसेंस के ही सड़कों पर दौड़ेगा सरपट

Odysse E2GO Electric Scooter को इस त्योहारी सीजन घर लाने का काफी बेहतरीन मौका मिल रहा है। 70 हजार से कम कीमत में आप इसे खरीद सकते हैं।

0

Odysse E2GO Electric Scooter: त्योहारी सीजन शुरु हो चुका है। ऐसे में कई सारी कंपनियां सेल के द्वारा ग्राहकों को सैगात दे रही हैं तो वहीं, कुछ कंपनियां नए प्रोडक्ट को पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में ऑटो मार्केट में 70 हजार से कम कीमत में एक बेहद जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse E2GO ने एंट्री की है।

Odysse E2GO Electric Scooter हुआ लॉन्च

इसे बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के ही सड़कों पर दौड़ाया जा सकेगा। आपको बता दें, ये स्कूटर लोगों की जरुरतों के हिसाब से बनाया जाता है। अब इसका ग्रैफीन वेरिएंट ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 63,650 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया गया है। सिंगल चार्ज पर ये 100 किमी की रेंज देगा, ऐसा कहा जा रहा है।

Odysse E2GO Electric Scooter की खासियत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Matte Black, Combat Red, Scarlet Red, Teal Green, Azure Blue and Combat Blue जैसे बेहतरीन कलर्स में मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में USB Charging, Anti Theft Lock, Keyless Entry Digital Speedometer जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Odysse E2GO Electric Scooter के लिए CEO ने क्या कहा?

ओडिसी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स के सीईओ नेमिन वोरा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कहा कि, किफायती कीमत में ये ग्राहकों के लिए सबसे बेस्ट विकल्प है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास स्टाइल के साथ मार्केट में उतारा गया है। जिससे भारतीय यूजर्स को फायदा होगा। आपको बता दें, ये गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी है। इसका मुकाबला ओला और एथर जैसी कंपनियों से हो सकता है। लेकिन इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version