Home ऑटो जानें क्यों ग्राहकों पर मेहबान हुई Ola कंपनी? मुफ्त में बांट रही...

जानें क्यों ग्राहकों पर मेहबान हुई Ola कंपनी? मुफ्त में बांट रही Ola के Electric Scooter

0

Ola Electric Scooter: भारत में अपनी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की यूनिट बेचने वाली Ola  कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आयी है। ओला कंपनी अपने 5 भाग्यशाली ग्राहकों को कलरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर देने जा रही है। उसे लिए ओला के ग्राहकों को होली के रंगों के साथ अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की फोटो क्लिक करके भजेनी होगी। इनमें से जिसकी भी फोटो सबसे अच्छी होगी उसे ओला कंपनी की तरफ से रंगबिरंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा।

Ola Electric Scooter मुफ्त में मिलेगा

ओला के मालिक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वविट करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘हम इनमें से 5 को विशेष होली संस्करण के रूप में बनाएंगे। आपने अपने S1 के साथ होली कैसे मनाई, इसकी तस्वीर/वीडियो के साथ कमेंट करें और टॉप 5 विजेता को ये होली एडिशन इनाम के रूप में मिलेगा।’

होली स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर 

ओला कंपनी ने अपने बेहद खास होली स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्कूटर  को अलग ही अंदाज में डिजाइन किया है। इसको कई रंगों से मिलाकर बनाया गया है। ओला के Ola S1, Ola S1 Pro, और Ola S1 Air  स्कूटर्स को खूब पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि कंपनी अपने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल कर पा रही है।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

Ola Electric Scooter के फीचर्स

स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
स्पी़ड समय 2.9 सेकेंड में 40 किलोमीटर तक की स्पीड
सिंगल चार्ज रेंज सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज
मोटर पावर 8.5 kW (11.3 bhp) के पीक पावर आउटपुट
स्क्रीन 7. इंच का टीएफटी स्क्रीन
कीमत 84999 रुपये
चार्जिग टाइम 6 hours 30 minutes
ब्रेक डिस्क
कनेक्टिविटी Bluetooth,WiFi
स्टार्ट Remote Start,Push Button Start

Ola Electric Scooter पर हो रही 16000 की बचत

Ola की तरफ से एक और ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप ओला के किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको 12000 रूपए का डिस्काउंट तो मिलेगा ही मिलेगा। इसके साथ ही 4000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस तरह आप ओला के किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 16000 रूपए की बचत कर सकते हैं।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

Exit mobile version