Home ऑटो Ola Electric: ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर होगी 10000 रुपये तक...

Ola Electric: ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर होगी 10000 रुपये तक की सेविंग, क्या नए स्टोर्स से बेहतर होगी सर्विस?

Ola Electric: क्रिसमस के मौके पर कंपनी अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर बंपर बचत का मौका दे रही है। फटाफट जानिए ऑफर की पूरी डिटेल।

0
Ola Electric

Ola Electric: देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक कंपनी Ola Electric अपने वाहनों के लिए काफी मशहूर है। कंपनी के पास एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों का पोर्टफोलियों मौजूद है। ऐसे में कंपनी साल के आखिर में अपने कई मॉडलों पर तगड़ी छूट दे रही है। अगर आप इन दिनों ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय परफेक्ट है। आप Ola S1 Pro, Ola S1 Air और Ola S1 X मॉडलों पर अच्छी बचत कर सकते हैं।

Ola Electric: Ola S1 Pro पर होगी अच्छी सेविंग

इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने बताया है कि Ola S1 Pro मॉडल पर 10000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। कंपनी की आधिकारिक साइट पर इसका दाम 144999 रुपये दिखाया जा रहा है। मगर छूट के बाद इसे 134999 रुपये में बुक कर सकते हैं। इस सेकेंड जेनरेशन मॉडल में 195KM की रेंज मिलती है। साथ ही कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड 120KM प्रति घंटा है।

Ola S1 Pro

Ola Electric: Ola S1 Air मॉडल पर बंपर डिस्काउंट

कंपनी के मुताबिक, Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने पर आप 10000 रुपये तक का लाभ हो सकता है। इसका असली दाम 117499 रुपये है। मगर ऑफर के बाद इसे 107499 रुपये में अपना बना सकते हैं। यह स्कूटर मात्र 3.3 सेकेंड में 0 से 40KM स्पीड पकड़ लेता है। इसकी रेंज 151KM की है। यह 90KM की अधिकतम गति दे सकता है।

Ola S1 Air

Ola Electric: Ola S1 X पर बचत करने का मौका

ईवी कंपनी के अनुसार, Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 10 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। कंपनी ने इसे 104999 रुपये में लिस्ट किया है। ऑफर के बाद इसका दाम कम होकर 94999 रुपये रह जाता है। इसमें 151KM की रेंज और 90KM की मैक्सिमम स्पीड मिलती है।

Ola S1 X

Ola Electric खोल रही 4000 नए स्टोर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी 25 दिसंबर 2024 से देशभर में 4000 नए स्टोर्स खोल रही है। कंपनी इन नए स्टोर्स के जरिए देशभर में अपना इलेक्ट्रिक नेटवर्क मजबूत करना चाहती है। साथ ही बीते कुछ समय से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सर्विसिंग को लेकर काफी चर्चाएं हुई थी। अब कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल इस कदम से ईवी में क्रांति लाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, आने वाले समय में यह देखना होगा इन नए ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स से लोगों को किस तरह की सर्विस मिलती है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version