Home ऑटो Yamaha MT-15 V2 स्पोर्ट बाइक को मात्र 20000 रुपये में खरीदने का...

Yamaha MT-15 V2 स्पोर्ट बाइक को मात्र 20000 रुपये में खरीदने का मौका? बेहतर माइलेज और मिल रहे ये खास फीचर्स

0

Yamaha MT-15 V2: हाल ही में Yamaha ने अपनी कई बाइकों के अपडेटेड वर्जन को मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमें से यामाहा एमटी 15 वी2 (Yamaha MT-15 V2) बाइक के अपडेटेड वर्जन को भी एग्रेसिव डिजाइन के साथ लॉन्च किया था है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं इस बाइक के इंजन, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल के बारे में। इस बाइक को आप मात्र 20000 रुपये की कीमत पर अपने घर पर ला सकते हैं तो आइए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़ें: TATA की छोटी सी मासूम Nano की एक टक्कर नहीं झेल पाई Mahindra की Thar, देखने वाले बोले- बच्ची निकली बाप!

Yamaha MT15 V2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

बात करें यामाहा एमटी 15 वी2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तो सबसे पहले बताते हैं कि कंपनी ने नए फीचर्स के साथ इस बाइक के ट्रैक्शन कंट्रोल को भी जोड़ा है। यह बाइक 2 वेरिएंट्स में मार्केट में आती जिसमें पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड है तो वहीं दूसरा वेरिएंट डीलक्स है। यह स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक 56.87 का माइलेज देती है। इस बाइक में 150CC का इंजन भी दिया गया है। इस बाइक की सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं।

Engine Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve 155 cc
Power 18.4 PS
Torque 14.1 Nm
Mileage 56.87 kmpl
Brakes Double Disc
Tyre Type Tubeless
Fuel Capacity 10 L
Body Type Sports Bike
No. of Cylinders 1
Acceleration 0-80 Kmph 8.50s
Transmission 6 Speed

Yamaha MT15 V2 की इतनी है कीमत

यामाहा एमटी 15 वी2 की दिल्ली में शुरुआती कीमत 168400 रुपये (एक्स शोरूम) से है। लेकिन आप इस बाइक को 20000 रुपये की कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं। तो जानते हैं इस बैंक पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में।

Yamaha MT 15 V2 पर मिल रहा फाइनेंस प्लान

इस बाइक को आप 20000 रुपये की डाउनपेमेंट करके भी खरीद सकते हैं। बाकी की बची कीमत पर बैंक इस बाइक पर 148400 रुपये का लोन भी अप्रूव कर देगा है। लोन जारी होने के बाद आपको इस बाइक की 3 साल यानी 36 महीने के लिए 4768 रुपये की EMI देनी पड़ेगी। इस लोन की वार्षिक ब्याज दर 9.7 प्रतिशत है। ये प्लान उदाहरण के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए आप बैंक और कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version